Recent

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शेयर मार्केट क्या है और शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें

शेयर मार्केट क्या है और शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें

शेयर मार्केट क्या है और शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें

शेयर मार्केट क्या है और शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें: दुनिया के मशहूर इन्वेस्टर वॉरेन बफे कहते हैं कि Law of Compounding दुनिया का आठवां अजूबा है और अगर आपको Law of Compounding का महत्व समझ आ गया तो आपको अरबपति बनने से कोई नहीं रोक सकता।

दोस्तों अगर आपको थोड़ा सा भी शेयर मार्केट से जुड़ी जानकारी है तो आपको Law of Compounding के बारे में पता होगा लेकिन अगर आपको शेयर मार्केट के बारे में कुछ भी नहीं पता है तो आपको इसकी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज के इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको सबसे सरल शब्दों में शेयर मार्केट के बारे में बताऊंगा और आप कैसे शेयर मार्केट में निवेश करके Law of Compounding का फायदा उठाकर एक अच्छा खासा फायदा उठा सकते हैं

दोस्तों Law of Compounding खुद में एक बहुत ज्यादा interesting और informative टॉपिक है जिसे मैं The Hindi Vision के इसी ब्लॉग में आने वाले दिनों में विस्तार में समझा दूंगा लेकिन आज मैं आपको बताऊंगा कि शेयर मार्केट क्या है और शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें।


Also Visit :- Highest Paid Instagram Celebrity


नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका The Hindi Vision के एक और नए और कमाल के blog पोस्ट में जहां पर आज मैं आपको बताने वाला हूं शेयर मार्केट क्या है और शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें तो अगर आप भी बहुत ही सरल शब्दों में जानना चाहते हैं कि शेयर मार्केट क्या है और शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें तो बने रहिए The Hindi Vision के इस ब्लॉग पोस्ट में अंत तक।


शेयर मार्केट क्या है? What is Share Market

शेयर मार्केट क्या है और शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें

शेयर मार्केट क्या है और शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें: दोस्तों शेयर मार्केट को आसान भाषा में समझने के लिए चलिए शेयर मार्केट को एक सब्जी मंडी मान लेते हैं जहां पर बहुत सारी सब्जियां मिलती हैं यानी बहुत सारे shares मिलते हैं।

तो मान लीजिए शेयर मार्केट एक सब्जी मंडी है जहां पर बहुत सारी सब्जियां मिलती हैं और आपको आलू खरीदने हैं। अब मान लीजिए उस सब्जी मंडी में आलू बेचने वाला दुकानदार सिर्फ एक है और आलू खरीदने वाले ग्राहक बहुत ज्यादा हैं तो ऐसे में आलू बेचने वाला दुकानदार आपको आलू महंगे मैं बेचेगा क्योंकि उसके पास ग्राहकों की कमी नहीं है इसका मतलब यह हुआ कि जब भी सप्लाई कम होती है और डिमांड ज्यादा होती है तो ऐसे में उस सामान की कीमत बढ़ जाती है।

अब मान लीजिए आपको फिर से आलू खरीदने हैं और इस बार आप दूसरी सब्जी मंडी में गए जहां पर आलू बेचने वाले दुकानदार बहुत सारे हैं तो ऐसे में ग्राहक के पास बहुत सारे विकल्प आ जाएंगे जहां से वह आलू खरीद सकता है और वह आलू वहीं से खरीदेगा जहां से उसको आलू सबसे सस्ते में मिल जाए इसका मतलब यह है कि जब भी सप्लाई ज्यादा होती है और डिमांड कम होती है तो ऐसे में उस सामान की कीमत घट जाती है।


दोस्तों अगर आपको अभी भी समझ नहीं आया तो मैं आपको एक दूसरे उदाहरण से समझाने की कोशिश करता हूं।

मान लीजिए आपके घर के सभी सदस्य काम से थक कर घर पहुंचे हो और snacks के लिए सिर्फ एक ही बिस्किट बचा हो तो ऐसे में एक बिस्किट की कीमत आप सबकी नजरों में बढ़ जाएगी क्योंकि उस समय उसे खाने वाले लोग ज्यादा हैं और बिस्किट कम है लेकिन मान लीजिए वही बिस्किट का एक पूरा बंडल आपके घर में पड़ा हो तो हो सकता है कि उस बिस्किट की तरफ शायद ही कोई ध्यान दें क्योंकि इस बार बिस्किट ज्यादा है और उसे खाने वाले लोग कम हैं।

अब मैं थोड़ा टेक्निकल शब्दों का इस्तेमाल कर कर छोटे शब्दों में बताऊं तो जब भी किसी वस्तु की सप्लाई ज्यादा होती है और डिमांड कम होती है तो ऐसे में उस वस्तु की कीमत घट जाती है और जब भी उस वस्तु की सप्लाई कम होती है और डिमांड ज्यादा होती है तो ऐसे में उस वस्तु की कीमत बढ़ जाती है।


शेयर मार्केट में शेयर्स कहां से खरीदते हैं

शेयर मार्केट क्या है और शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें

दोस्तों सब्जी खरीदने के लिए सब्जी मंडी की तरह ही शेयर खरीदने के लिए भारत में 2 शेयर्स की मंडी मौजूद हैं जिसका नाम है NSE (National Stock Exchange) और BSE (Bombay Stock Exchange).

NSE और BSE में बहुत सारी कंपनियों के शेयर लिस्टेड होते हैं जिन्हें आप खरीद या बेच कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।सप्लाई और डिमांड की वजह से ही शेयर की कीमत ऊपर या नीचे जाती है।

अगर आप किसी कंपनी के शेयर खरीदते हैं इसका मतलब यह है कि आपने उस कंपनी के बिजनेस में पैसा लगाया है और आप भी उस कंपनी के शेयर होल्डर बन जाते हैं और अगर उस कंपनी को उसके बिजनेस में मुनाफा होता है तो आपको भी आपके शेयर के हिसाब से मुनाफा दे दिया जाता है लेकिन अगर उस कंपनी को उसके बिजनेस में नुकसान होता है तो आपको भी आप के शेयर के हिसाब से नुकसान झेलना पड़ता है।


शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें

शेयर मार्केट क्या है और शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें

दोस्तों शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले आपको अपना खुद का डिमैट अकाउंट खुलवाना पड़ता है जहां पर आप अपने शेयर्स को सुरक्षित रख सकते हैं और आपको बता दूं बिना डिमैट अकाउंट खुलवाए आप शेयर्स में निवेश नहीं कर सकते हैं।

डिमैट अकाउंट खोलने में 2 से 3 दिन लग सकते हैं और जैसे ही आपका डिमैट अकाउंट चालू हो जाए उसके बाद आप किसी भी कंपनी के शेयर खरीद कर रख सकते हैं और जैसे ही आपको मुनाफा हो आप उस कंपनी के शेयर महंगे दामों पर बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।


डिमैट अकाउंट क्या होता है

शेयर मार्केट क्या है और शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें

दोस्तों जिस तरह आप अपने पैसों को सुरक्षित रखने के लिए बैंक में अकाउंट खोलते हैं उसी तरह आप अपने शेयर्स को रखने के लिए डिमैट अकाउंट खुलवाते हैं।

आप अपना डिमैट अकाउंट या तो किसी कंपनी के साथ खुलवा सकते हैं नहीं तो किसी ब्रोकर के पास खुलवा सकते हैं और आपको बता दूं मैंने खुद भी अपना डिमैट अकाउंट एक ब्रोकर के पास खुलवा रखा है क्योंकि ब्रोकर के पास डिमैट अकाउंट खुलवाने पर बहुत ही कम चार्जेस लगते हैं बाकी कंपनियों के मुकाबले।


दोस्तों अगर आप भी अपना डिमैट अकाउंट उसी ब्रोकर के पास खुलवाना चाहते हैं जिससे मैंने खुलवाया है तो आप हमारे टेलीग्राम पेज The Hindi Vision से जुड़ कर वहां से लिंक प्राप्त कर सकते हैं और घर बैठे अपना डिमैट अकाउंट खुलवा कर ऑनलाइन ट्रेडिंग कर कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।


शेयर मार्केट एक जुआ है

शेयर मार्केट क्या है और शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें

दोस्तों जिंदगी में बिना सोचे समझे किया हुआ हर काम जुए से कम नहीं होता और शेयर मार्केट में भी अगर आप बिना नॉलेज लिए अपना पैसा निवेश कर देंगे तो ऐसे में बहुत ज्यादा chance है कि आपको एक बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है लेकिन अगर आप थोड़ी बहुत नॉलेज के साथ भी शेयर मार्केट में निवेश करना चालू करते हैं तो आप अपना risk और नुकसान होने वाला पैसे को बहुत हद तक कम कर सकते हैं और जैसे-जैसे आप शेयर मार्केट में पैसे थोड़ा थोड़ा करके निवेश करते रहेंगे वैसे वैसे आप धीरे-धीरे शेयर मार्केट को समझते जाएंगे और कुछ ही दिनों में आप एक अच्छा तजुर्बा और नॉलेज के साथ जब शेयर मार्केट में निवेश करेंगे तो आपको एक बहुत अच्छा रिटर्न मिलने के chances बन जाएंगे।


मैं भी शेयर मार्केट में निवेश करता हूं

शेयर मार्केट क्या है और शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें

दोस्तों आपको यह बताते हुए बहुत अच्छा लग रहा है कि जब कोविड-19 के कारण पूरी ही दुनिया में लॉकडाउन लगा हुआ था तो ऐसे में हमारे देश भारत में बहुत सारे लोगों ने अपना डिमैट अकाउंट खुलवा कर शेयर मार्केट में निवेश करना चालू किया और आपको बता दूं इसी लॉकडाउन के दौरान मैंने भी अपना डिमैट अकाउंट शुरू किया और मैंने अपना पहला निवेश ₹2000 से शुरू किया और 2 महीने के अंदर मेरे पास कुछ ऐसे भी shares थे जिन्होंने मुझे 70 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दे दिया था और अब मैं हर महीने थोड़ा थोड़ा पैसा शेयर मार्केट में निवेश करता रहता हूं।

दोस्तों अगर आप लोगों का सपोर्ट और आशीर्वाद रहा तो आने वाले दिनों में मैं इसी ब्लॉग The Hindi Vision मैं मैं आपके लिए ऐसे स्टॉक्स लेकर आऊंगा जिनमें मैंने खुद अपना पैसा निवेश कर रखा होगा।


Also Visit :- Richest people of india


शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले इन बातों का ध्यान जरूर रखें

शेयर मार्केट क्या है और शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें

1) दोस्तों शेयर मार्केट में किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आप उस कंपनी में किसी के कहने पर या किसी की दी हुई टिप के आधार पर निवेश ना कर रहे हो बल्कि आप खुद की रिसर्च के बाद उस कंपनी में निवेश कर रहे हो।

2) दोस्तों हमेशा याद रखें कि आप शेयर मार्केट में हर बार 100% सही हो यह जरूरी नहीं इसलिए आपको एक अच्छी रिसर्च के बाद ही शेयर मार्केट में अपनी कमाई का 5 से 10% ही निवेश करना है जितना कि आप नुकसान झेल सकते हो क्योंकि अगर शेयर मार्केट आपके पैसों को कई गुना बढ़ा सकता है तो यह बात कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि अगर आप बिना रिसर्च के शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो आपका सारा पैसा डूब भी सकता है।

3) दोस्तों आखरी लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको जिंदगी में चाहे कितना भी भरोसा आ जाए लेकिन कभी भी किसी से लोन लेकर शेयर मार्केट में निवेश नहीं करना है और ना ही सारा पैसा शेयर मार्केट में निवेश करना है क्योंकि इससे आप एक बहुत बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं।


Also Visit :- 13 year boy start his own company of net worth 100 Billion


दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको आज का यह blog पोस्ट बहुत पसंद आया होगा और अगर आपको हमसे कोई सवाल पूछना है या फिर कोई शिकायत है तो आप हमें हमारे कमेंट में बता सकते हैं नहीं तो आप हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @business_buddy_official पर भी मैसेज कर सकते हैं जहां पर आपको उत्तर जरूर से दिया जाएगा नहीं तो मिलते हैं बहुत जल्द एक और नए और कमाल के बिजनेस से जुड़े blog पोस्ट के साथ तब तक के लिए we wish you a very happy learning and earning.

Post a Comment

1 Comments

  1. Post was amazing... Thanks for explaining share market with such a beautiful examples...
    I can see ur efforts dude... Keep going...
    I wait for ur post on best platforms for investing in shares...

    ReplyDelete

Please Do Not Leave Any Spam Link Or Foul Comment.