Recent

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

13 साल के तिलक मेहता ने कैसे बनाई 100 करोड़ से भी ज्यादा की कंपनी Paper n Parcel

13 साल के तिलक मेहता ने कैसे बनाई 100 करोड़ से भी ज्यादा की कंपनी Paper n Parcel

13 साल के तिलक मेहता ने कैसे बनाई 100 करोड़ से भी ज्यादा की कंपनी Paper n Parcel

13 साल के तिलक मेहता ने कैसे बनाई 100 करोड़ से भी ज्यादा की कंपनी Paper n Parcel: दोस्तों जहां आम लोग किसी समस्या के आने पर शिकायत करते हैं या फिर परेशान हो जाते हैं वहीं कुछ ऐसे भी लोग हमारे बीच मौजूद होते हैं जो उसी समस्या को एक opportunity में बदलकर एक लंबी छलांग मार देते हैं और ऐसा ही कुछ किया मुंबई के एक 13 साल के लड़के ने जहां पर उसके सामने  एक समस्या आ गई थी जिसे opportunity में बदलकर आज उसने खुद की 100 करोड़ से भी ज्यादा की कंपनी खड़ी कर डाली।

दोस्तों 13 साल की उम्र में जहां आम बच्चे अपने स्कूल और खेलकूद की जिंदगी में उलझे रहते हैं वही Gujarat के रहने वाले तिलक मेहता ने 13 साल की उम्र में खुद की 100 करोड़ से भी ज्यादा की कंपनी सिर्फ 2 साल में खड़ी कर डाली और यह साबित कर दिया कि कुछ बड़ा करने के लिए बड़ी उम्र होना जरूरी नहीं।


Also Visit :- बिजनेस आइडिया कैसे ढूंढ सकते हैं 


नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका The Hindi Vision के एक और नहीं और कमाल के ब्लॉक पोस्ट में जहां पर आज मैं आपको बताऊंगा कि 13 साल की तिलक मेहता ने कैसे बनाई 100 करोड़ से भी ज्यादा की कंपनी Paper n Parcel. दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में आपको बहुत कुछ सीखने को मिलने वाला है इसलिए बने रहिए The Hindi Vision के साथ अंत तक।


 तिलक मेहता कौन है?

13 साल के तिलक मेहता ने कैसे बनाई 100 करोड़ से भी ज्यादा की कंपनी Paper n Parcel

दोस्तों तिलक मेहता भारत के 1 राज्य गुजरात का रहने वाला है जो भारत के Young Entrepreneurs में से एक है। तिलक मेहता ने वर्ष 2018 में पेपर एंड पार्सल नाम की एक कंपनी शुरू करी थी जिसका valuation 100 करोड़ से भी ज्यादा का है।


Also Visit:- शार्क टैंक इंडिया सीज़न 3 के सभी जज


कैसे शुरू हुई Paper n Parcel कंपनी?

13 साल के तिलक मेहता ने कैसे बनाई 100 करोड़ से भी ज्यादा की कंपनी Paper n Parcel

Paper n Parcel के Founder तिलक मेहता अपने इंटरव्यू में बताते हैं कि जब वह एक बार अपने अंकल के घर से वापस आए तो उन्हें घर पहुंच कर पता लगा कि उन्होंने अपने maths की किताब अपने अंकल के घर पर ही छोड़ दी है और आने वाले 2 दिनों के अंदर उनके maths का exam है तो उन्हें हर हालत में बुक उसी दिन वापस चाहिए थी।

तो ऐसे में उन्होंने अपने पापा से request करी कि वह ऑफिस से किसी को उनके अंकल के घर भेज कर बुक मंगवा दे लेकिन ऑफिस में किसी के फ्री ना होने के कारण उन्होंने बुक को कुरियर करवाने की सूची और जैसे ही उन्होंने अपने पापा के सामने यह बात रखी कि उनके अंकल उन्हें बुक कोरियर करवा कर दे तो इस पर उनके पापा हंस पड़े और बोले कि Same Day Delivery का 250 से ₹300 लगता है और अगर ढाई सौ से ₹300 देने पड़ जाए तो इससे अच्छा क्यों ना नहीं बुक खरीद ली जाए इससे कम कीमत पर।

जब उन्होंने अपने पापा की बात सुनी तो उन्होंने सोचा कि कुरियर तो आम जनता की एक जरूरत है और अगर इसी पर इतने सारे पैसे देने पड़ जाए तो हर कोई इस सर्विस को afford नहीं कर सकेगा और यहीं पर उनके दिमाग में एक बिजनेस आइडिया का जन्म हुआ कि कैसे कुरियर के चार्जेस को कम से कम दामों पर किया जाए।

तिलक मेहता ने अपने कुछ रिश्तेदारों और कुछ वेब डेवलपर्स के साथ मिलकर लगभग 10 महीने के कई experiments और मेहनत के साथ Paper n Parcel की शुरुआत करी जहां पर उन्होंने कोरिअर चार्जेस को ₹300 से ₹40 तक लेकर आ गए।

13 साल के तिलक मेहता ने कैसे बनाई 100 करोड़ से भी ज्यादा की कंपनी Paper n Parcel


दोस्तों परेशानी हर किसी के सामने आती है लेकिन हमेशा याद रखना कि परेशानी एक मौका भी लेकर आती है जिसे अगर आप वक्त रहते पहचान गए तो वह आपको आने वाले दिनों में आपको एक सफल इंसान बना सकती है।

दोस्तों तिलक मेहता भी आम बच्चों की तरह ही स्कूल जाते हैं लेकिन स्कूल के बाद और अपनी छुट्टी वाले दिनों में वो करोड़ों की deals फाइनल करते हैं और तिलक मेहता की कहानी सुनने के बाद हर किसी को समझना चाहिए की परेशानी को परेशानी ना देखते हुए उसे एक opportunity की तरह देखा जाए तो काफी चीजें आसान हो जाती हैं।


Also Visit :- How to increase followers on Instagram


 दोस्तों अक्सर लोग इस बात से परेशान रहते हैं कि वह खुद का बिजनेस आइडिया कैसे ढूंढ सकते हैं जिस पर काम करके वह आगे चलकर एक कामयाब इंसान बन सके तो मैंने पहले ही The Hindi Vision के इसी Blog पर बताया है कि खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए बिजनेस आइडिया कहां से ढूंढे

The Hindi Vision के इस ब्लॉग पोस्ट में बस इतना ही उम्मीद करता हूं आपको क्यों Blog Post पसंद आया होगा और अगर आपको इस ब्लॉग को से जुड़े कोई सवाल या कोई शिकायत है तो आप हमें हमारे कमेंट section में बता सकते हैं नहीं तो हमें हमारे इस Instagram अकाउंट @thehindivision पर भी मैसेज कर सकते हैं जहां पर आपको उत्तर जरूर से दिया जाएगा नहीं तो मिलते हैं बहुत जल्द एक और नई और कमल के Blog Post में तब तक के लिए We Wish You A Very Happy Learning and Earning.

Post a Comment

2 Comments

Please Do Not Leave Any Spam Link Or Foul Comment.