Recent

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भारत के 5 सबसे अमीर लोग कौन है

भारत के 5 सबसे अमीर लोग कौन है

भारत के 5 सबसे अमीर लोग कौन है

भारत के 5 सबसे अमीर लोग कौन है: दोस्तों मुझे यह बताते हुए बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि अमेरिका और चीन के बाद भारत दुनिया का तीसरा ऐसा देश है जहां पर सबसे ज्यादा अमीर लोग पाए जाते हैं और ऐसे में आपने भी कभी ना कभी तो यह जरूर से सोचा होगा कि भारत के सबसे अमीर लोगों की सूची में किन-किन लोगों का नाम आता है


Related :- 13 साल के तिलक मेहता ने कैसे बनाई 100 करोड़ से भी ज्यादा की कंपनी


दोस्तों यूं तो अमीर लोगों की सूची हर वर्ष बदलती रहती है तो हो सकता है आप यह पोस्ट आने वाले समय में पड़े तो सूची कुछ और हो लेकिन आज जब मैं यह पोस्ट वर्ष 2021 में लिख रहा हूं तो मैं आपको Forbes के द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार बताऊंगा कि 2021 में भारत के सबसे अमीर लोग कौन थे


Related :- बिजनेस शुरू करने के लिए आईडिया कैसे ढूंढे


नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका The Hindi Vision के एक और नए और कमाल के Blog Post में जहां पर आज मैं आपको बताने वाला हूं कि भारत के 5 सबसे अमीर लोग कौन हैं तो अगर आप भी जानने की इच्छा रखते हैं कि भारत के सबसे अमीर लोग कौन है तो बने रहिए The Hindi Vision के इस ब्लॉग पोस्ट में अंत तक।


भारत के 5 सबसे अमीर लोग

दोस्तों जब भी भारत के सबसे अमीर लोगों की चर्चा की जाती है तो ऐसे में सभी के मन में मुकेश अंबानी जी का नाम ही आता है जो कि सच भी है लेकिन क्या आपको पता है मुकेश अंबानी जी के बाद भारत के सबसे अमीर लोगों की सूची में किन-किन लोगों का नाम आता है।

अगर आपको पता है कि मुकेश अंबानी जी के बाद भारत के सबसे अमीर लोगों की सूची में किन-किन लोगों का नाम आता है तो आप हमें हमारे कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं नहीं तो हम तो आपको इस ब्लॉग पोस्ट के द्वारा बता ही देंगे तो चलिए आज का जो Blog Post शुरू करते हैं।


1) मुकेश अंबानी

भारत के 5 सबसे अमीर लोग कौन है

मुकेश अंबानी दुनिया के 12 और भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं जिनकी कुल संपत्ति $84 billion है। आपको यह बताते हुए काफी गर्व हो रहा है कि मुकेश अंबानी जी ना सिर्फ भारत के बल्कि पूरे एशिया continent के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। दोस्तों आपको बता दें कि पूरी दुनिया के मुकाबले भारत में इंटरनेट की कीमत लगभग सबसे सस्ती है और यह सब कुछ मुमकिन हो पाया है सिर्फ मुकेश अंबानी जी की वजह से क्योंकि हाल ही में उन्होंने Jio लांच किया था जिसकी वजह से उन्हें काफी सफलता और तरक्की भी हुई थी। मुकेश अंबानी मुंबई में दुनिया के सबसे महंगे बंगले में रहते हैं जिसका नाम एंटीलिया है। 


2) गौतम अडानी

भारत के 5 सबसे अमीर लोग कौन है

दोस्तों भारत में दूसरे स्थान पर गौतम अडानी जी हैं जिनका infrastructure से जुड़ा बिजनेस है जो कि पूरे विश्व भर में फैला हुआ है। गौतम अडानी जी पूरे अदानी समूह के मालिक हैं जिनकी कुल संपत्ति लगभग $63 billion के आसपास है। दोस्तों अगर आप शेयर मार्केट मैं रुचि रखते हैं तो आपको जरूर से पता होगा कि बीते दिनों अदानी ग्रुप को काफी ज्यादा नुकसान हो गया था क्योंकि उनके कंपनी में कुछ फ्रॉड केस हो गए थे। गौतम अदानी अहमदाबाद में रहते हैं और बढ़ते समय के साथ वह अपना व्यापार काफी तेजी से फैला रहे हैं। दोस्तों गौतम अडानी की संपत्ति में उछाल उनके तमाम अदानी समूह के शेयर में उछाल होने के कारण हुई थी।


3) शिव नादर

भारत के 5 सबसे अमीर लोग कौन है

दोस्तों तीसरे नंबर पर शिव नादर जी हैं जो कि भारत की एक मशहूर IT बिजनेस मैन है। वर्ष 1970 में शिव नादर ने HCL कंपनी की शुरुआत की थी और वह आज HCL और शिव नादर फाउंडेशन के chairman और Founder भी है। शिव नादर जी की कुल संपत्ति $23.5 बिलियन है। हाल ही में शिव नादर ने HCL कंपनी की बागडोर अपनी बेटी रोशनी नादर को सौंप दी है। दोस्तों आपको बता दें कि शिव नादर ने HCL और शिव नादर फाउंडेशन कंपनी के माध्यम से आईटी सेक्टर और hardware सेक्टर में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है।


4) राधाकृष्ण दमानी

भारत के 5 सबसे अमीर लोग कौन है

Forbes की सूची के अनुसार राधाकिशन दमानी भारत के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। 80 के दशक में राधाकिशन दमानी ने शेयर बाजार में निवेश कर कर अपने बिजनेस करियर की शुरुआत की थी और बाद में उन्होंने शेयर बाजार से थोड़ी दूरी बनाकर खुद की कंपनी D Mart की शुरुआत की थी जो कि एक प्रसिद्ध super chain market है। दोस्तों 2017 में जैसे ही राधाकिशन दमानी ने अपनी कंपनी d-mart का आईपीओ शेयर बाजार में लॉन्च किया तो उसके बाद उनको शेयर बाजार से इतनी सफलता मिली कि उनका मुनाफा 100 गुना से भी ज्यादा बढ़ गया था जिसके कारण वह भारत के 4 सबसे अमीर व्यक्ति की पदवी हासिल कर सके। आपको बता दें कि 2021 में राधाकिशन दमानी की कुल संपत्ति $14.5 बिलियन है।


5) उदय कोटक

भारत के 5 सबसे अमीर लोग कौन है

Forbes की सूची के अनुसार उदय सुरेश कोटक भारत के 5 सबसे अमीर व्यक्ति है। उदय कोटक जी एक बैंकर है और कोटक महिंद्रा बैंक के executive vice chairman और managing director के पद पर हैं। वर्ष 2003 में RBI से बैंकिंग लाइसेंस लेने के बाद कोटक महिंद्रा फाइनेंस लिमिटेड पहली ऐसी बैंकिंग कंपनी बन गई जिसे RBI द्वारा बैंकिंग लाइसेंस प्राप्त था।


दोस्तों फोर्ब्स की सूची के अनुसार यह है भारत के 5 सबसे अमीर व्यक्ति। मैं उम्मीद करता हूं आपको पता चल गया होगा कि मुकेश अंबानी जी के बाद भारत के अगले 4 सबसे अमीर व्यक्ति कौन है और अगर आपको इन पांचों के अलावा अगले 5 अमीर व्यक्तियों के नाम पता है तो आप हमें हमारे कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं ताकि सबको पता चल सके कि इन पांचों के अलावा भारत के अगले 5 सबसे अमीर व्यक्ति कौन हैं।

The Hindi Vision के इस ब्लॉग पोस्ट में बस इतना ही उम्मीद करता हूं आपको यह post पसंद आया होगा और अगर आपको इस ब्लॉग post से जुड़ी कोई सवाल या शिकायत है तो आप हमें हमारे कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं नहीं तो हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @thehindivision पर भी मैसेज कर सकते हैं जहां पर आपको उत्तर देने की पूरी कोशिश की जाएगी नहीं तो मिलते हैं बहुत जल्द एक और ने और कमाल के post उसमें तब तक के लिए we wish you a very happy learning and earning.

Post a Comment

0 Comments