Recent

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Instagram Page पर फ्री में Real Followers कैसे बढ़ाए

 Instagram Page पर फ्री में Real Followers कैसे बढ़ाए

Instagram Page पर फ्री में Real Followers कैसे बढ़ाए

Instagram Page पर फ्री में Real Followers कैसे बढ़ाए:  इंस्टाग्राम पर आज के समय में 1 बिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड्स हो चुके हैं जहां पर 70 से 80% अकाउंट बिजनेस के लिए बनाए गए हैं। आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसका इंस्टाग्राम पेज या फिर अकाउंट पर ज्यादा से ज्यादा लोग फॉलो करें ताकि वह कुछ समय बाद उसी इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ पैसा कमा सके तो आज इसी चीज को ध्यान में रखते हुए The Hindi Vision आपको बताने वाला है Instagram Page पर फ्री में Real Followers कैसे बढ़ाए

Related:- बिना चेहरा दिखाए बेस्ट यूट्यूब चैनल आईडियाज 2021

दोस्तों इंस्टाग्राम पेज पर फॉलोअर्स ना बढ़ने का सबसे बड़ा कारण यह होता है कि लोग बिना डायरेक्शन के काम करते रहते हैं और कुछ समय बात असफलता मिलने पर हार मान जाते हैं लेकिन आज के बाद ऐसा कुछ नहीं होने वाला क्योंकि आज The Hindi Vision पर मैं आपको बताने वाला हूं Instagram Page पर फ्री में Real Followers कैसे बढ़ाए

Related:- Freelancer बनने के लिए 6 सबसे बेस्ट वेबसाइट कौन सी है

 नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका The Hindi Vision के एक और नए और कमाल के ब्लॉक पोस्ट में जहां पर आज मैं आपको बताने वाला हूं कि Instagram Page पर फ्री में Real Followers कैसे बढ़ाए तो समय की इज्जत करते हुए चलिए आज का ब्लॉक पोस्ट को शुरू करते हैं।

Instagram Page पर फ्री में Real Followers कैसे बढ़ाए

1) Post Regularly

Instagram Page पर फ्री में Real Followers कैसे बढ़ाए

दोस्तों अगर आप अपने इंस्टाग्राम पेज पर फ्री में Followers बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक लक्ष्य साधना होगा जहां पर आपको दिन का एक से दो पोस्ट तो जरूर से डालनी होगी। अगर आप रोजाना कम से कम 1 से 2 पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पेज पर डालोगे तो कुछ समय बाद आपके इंस्टाग्राम पेज पर बहुत सारी पोस्ट हो जाएंगी और Instagram Algorithms के हिसाब से आपके पोस्ट इंस्टाग्राम के मेन पेज पर रैंक करना शुरू हो जाएंगे और आपका पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना शुरू हो जाएगा जिसके चलते आपके इंस्टाग्राम पेज पर फ्री में रियल फॉलोअर्स आने शुरू हो जाएंगे।

2) Use Quality Hashtags

Instagram Page पर फ्री में Real Followers कैसे बढ़ाए

दोस्तों अगर आपको अपने इंस्टाग्राम पेज को ग्रो करना है और उसमें ज्यादा से ज्यादा Followers लाने हैं तो आपको जरूर से Hashtags के बारे में पता होना चाहिए। जिस तरह किसी भी ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर Keyword एक बहुत बड़ा कारण होता है किसी भी ब्लॉग या यूट्यूब चैनल को रैंक कराने में उसी तरह इंस्टाग्राम पर भी Hashtags का बहुत बड़ा भूमिका होती है किसी भी इंस्टाग्राम पेज को रैंक कराने में। इंस्टाग्राम पेज को रैंक कराने के लिए आपको पता होना चाहिए कि कौन से Hashtags सबसे ज्यादा सर्च किए जाते हैं या फिर आप अपना खुद का Hashtags बनाकर अपने ब्रांड या फिर पेज को प्रमोट कर सकते हैं और अपने उस Hashtags को आप अपने BIO में और हर पोस्ट के नीचे बोल्ड लेटर्स में डाल सकते हैं। दोस्तों अगर आपको अपना इंस्टाग्राम पेज को ग्रो करना है तो आपको Hashtags की काफी अच्छी जानकारी होनी चाहिए।

3) Post Videos and Stories

Instagram Page पर फ्री में Real Followers कैसे बढ़ाए

दोस्तों अगर आप अपने इंस्टाग्राम पेज पर फोटो के साथ साथ वीडियो और ऑडियो को भी पोस्ट करोगे तो ऐसे में आपका इंस्टाग्राम पेज और भी ज्यादा आकर्षित लगेगा और ज्यादा से ज्यादा लोग आपके इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करेंगे क्योंकि सभी को Photos देखना पसंद नहीं होता या फिर सभी को Videos देखना पसंद नहीं होता इसलिए आप सब कुछ डाल दीजिए ताकि किसी भी तरह का Visitor आपके इंस्टाग्राम पेज पर आए उसे वह मिल जाए जो वो ढूंढ रहा हो। Videos आपके इंस्टाग्राम पेज को और भी ज्यादा आकर्षित बनाती हैं क्योंकि कई लोग होते हैं जिन्हें Visuals देखने की आदत होती है।

4) Go Live Often

Instagram Page पर फ्री में Real Followers कैसे बढ़ाए

दोस्तों अगर आप अपने इंस्टाग्राम पेज को ग्रो करने के साथ-साथ अपने सभी Followers और Visitors के साथ एक अच्छा रिश्ता बनाना चाहते हैं तो मैं आपको यह राय दूंगा कि आप हफ्ते में एक से दो बार जरूर LIVE जाकर अपने Visitors और Followers के साथ बातें करें। अगर आप अपने Visitors और Followers को एहसास दिला दें कि यह इंस्टाग्राम पेज आपका ही नहीं बल्कि उनका भी है तो उन्हें उस इंस्टाग्राम पेज को आगे प्रमोट करने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी और वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपका इंस्टाग्राम पेज फॉलो करने को बोलेंगे। आपको अपने Visitors and Followers से राय लेनी है कि हम सब लोग मिलकर कैसे इस इंस्टाग्राम पेज को ज्यादा से ज्यादा बेहतर और अच्छा बना सके। दोस्तों LIVE जाने से एक अलग ही रिश्ता आपके और आपके Visitors and Followers के बीच में बनता है तो मैं भी आपसे यही निवेदन करूंगा कि आप जरूर से LIVE जाकर अपने Visitors से बातें करें।

5) Collaborate

Instagram Page पर फ्री में Real Followers कैसे बढ़ाए

दोस्तों अगर आपको अपने इंस्टाग्राम पेज को जल्दी और तेजी के साथ ग्रो करना है तो आपको अपने ही category वाले इंस्टाग्राम पेज वालों के साथ Collaborate करना होगा और यकीन मानिए Collaboration एक ऐसा तरीका है जो बहुत जल्दी किसी भी पेज, चैनल या फिर किसी भी ब्लॉक को ग्रो करा देता है। दोस्तों Collaboration के लिए आपको अपने ही कैटेगरी के कुछ इंस्टाग्राम पेज को ढूंढ लेना है उसके बाद आपको उन इंस्टाग्राम पेज के Owner को मैसेज डालकर यह कहना कि आप उनके साथ Collaboration में पोस्ट बनाना चाहते हैं और अगर उस इंस्टाग्राम पेज owner ने हां कर दी तो आप दोनों एक कोलैबोरेशन में एक पोस्ट बना सकते हैं जहां पर वह पोस्ट आप दोनों इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट कर सकते हैं और अपने अपने इंस्टाग्राम पेज का advertise कर सकते हैं और ऐसे ही कोलैबोरेशन आपको कम से कम 9 से 10 कर लेने हैं इसके बाद आपके इंस्टाग्राम पेज पर काफी सारे followers exchange हो जाएंगे और आपका इंस्टाग्राम पर बहुत जल्दी ग्रो हो जाएगा।

6) Advertise on Free Platforms

Instagram Page पर फ्री में Real Followers कैसे बढ़ाए

दोस्तों जैसे ही आप अपना इंस्टाग्राम पेज बना लेते हैं उसके बाद आपको अपने इंस्टाग्राम पेज पर कुछ पोस्ट डालने के बाद आपको अपना इंस्टाग्राम पर सभी दोस्तों में शेयर कर देना है। आप अपना इंस्टाग्राम पेज Whatsapp और Facebook पर शेयर कर सकते हैं और Facebook पर भी आप ऐसे कई group और pages को Join कर सकते हैं जो आपकी Category से मिलते जुलते हैं और वहां पर आप अपना पेज को advertise कर सकते कि आपने एक नया पेज खोला है जहां पर आप इस कैटेगरी के बारे में जानकारी रोज देंगे। दोस्तों Whatsapp पर जब आप अपने दोस्तों को अपना पेज शेयर करें तो उनसे भी कहे कि वह भी आगे शेयर करें और अपने अपने Status पर आपका पेज Advertise कर दें और जो जो अपने अपने Status पर आपका पेज Advertise करेगा आपको पता चल जाएगा कि कौन आपका पेज सच में आगे Promote कर रहा है या नहीं।

7) Engage Your Followers

Instagram Page पर फ्री में Real Followers कैसे बढ़ाए

दोस्तों अगर आप अपने सभी Followers को यह यकीन दिला दें कि यह पेज सिर्फ आपका ही नहीं बल्कि आपके साथ साथ उनका भी है तो आपके Followers आपका पेज दबाकर प्रमोट करेंगे और ये यकीन दिलाने के लिए आपको अपने सभी फॉलो वर्ष को इंस्टाग्राम पेज से जुड़े लगभग सभी चर्चाओं में शामिल करना है। आप अपने फॉलो वर से पूछ सकते हैं कि वह अगला पोस्ट कौन से टॉपिक पर चाहते हैं या फिर Poll, Quiz और और भी कई सारी चीजें आप Organise कर सकते हैं अपनी इंस्टाग्राम पेज पर। दोस्तों हमेशा याद रखना अगर आपके Followers को लग गया कि आप उनकी राय को महत्व देते हो तो भले ही आपका इंस्टाग्राम पेज अभी छोटा हो पर वह आपके इंस्टाग्राम पेज को जरुर से फॉलो कर देंगे और आपके साथ लंबे समय तक भी टिके रहेंगे।

8) Host Contest and Giveaway

Instagram Page पर फ्री में Real Followers कैसे बढ़ाए

दोस्तों अगर आप अपने इंस्टाग्राम पेज पर थोड़ा सा पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं तो ऐसे में मैं आपको राय दूंगा कि आप अपने इंस्टाग्राम पेज पर कुछ Contest या फिर कुछ Giveaway भी रख सकते हैं और इन Giveaway और Contest में भाग लेने से पहले आप कुछ शर्तें रख सकते हैं जहां पर आप बोल सकते हैं कि जो लोग आपके Contest या फिर Giveaway में भाग लेना चाहते हैं उन सभी को आपका पेज 10 से 15 लोगों को शेयर करना पड़ेगा और आपकी फोटोस और सभी पोस्ट को लाइक करना पड़ेगा या फिर ऐसे कुछ शर्ते और आप रख सकते हैं Giveaway में भाग लेने से पहले और अंत में एक दिन निर्धारित कर सकते हैं जिस दिन आप Giveaway का रिजल्ट निकाल सकें। दोस्तों Giveaway एक ऐसा तरीका है जहां पर कम लागत पर बहुत जल्दी कोई भी इंस्टाग्राम पेज जा यूट्यूब चैनल से ग्रो हो जाता है।

9) Post at Particular Time Daily

Instagram Page पर फ्री में Real Followers कैसे बढ़ाए

दोस्तों जैसे कि मैंने आपको बताया कि अगर आप अपना इंस्टाग्राम पेज को जल्दी ग्रो करना चाहते हैं तो आपको दिन का कम से कम 1 से 2 पोस्ट तो जरूर से डालना चाहिए लेकिन इसके साथ-साथ एक और चीज जो कि बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है वह यह कि आप अपना पोस्ट किस समय पोस्ट कर रहे हो। आपको अपना इंस्टाग्राम पेज पर उस समय पोस्ट नहीं करना जिस समय लोग ऑनलाइन कम रहते हैं। आपको अपने इंस्टाग्राम पेज पर शाम के वक्त पोस्ट करना चाहिए यदि अगर आप शाम के वक्त पोस्ट नहीं करते हो तो आप अपना खुद का एक समय बना लो जिस समय आप रोज पोस्ट करेंगे और आपको अगली बार से हमेशा ध्यान रखना है कि आप उसी समय पर पोस्ट कर रहे हैं ताकि आपके सभी Visitors को यह मालूम पड़ सके कि इस इंस्टाग्राम पेज पर इस समय पर रोज एक पोस्ट हमें देखने को मिलती है।

10) Try Guest Post

Instagram Page पर फ्री में Real Followers कैसे बढ़ाए

दोस्तों कई ऐसे इंस्टाग्राम पेज होते हैं जहां पर आप Guest पोस्ट कर सकते हो। Guest पोस्ट करने के लिए आपको थोड़ा सा पैसा उनको जरूर से देना पड़ेगा या फिर कई ऐसे इंस्टाग्राम पेज भी होते हैं जो कि फ्री में Guest Post को allow करते हैं लेकिन ऐसे पेज ढूंढना काफी मुश्किल है इसलिए अगर आप अपने इंस्टाग्राम पेज पर थोड़ा सा इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आप Guest पोस्ट भी डाल सकते हैं। दोस्तों अगर आपको नहीं पता कि Guest पोस्ट क्या होता है तो मैं आपको बता दूं कि बहुत सारे ऐसे बड़े इंस्टाग्राम पेज होते हैं जिनके पास काफी सारे Followers होते हैं वह अपने इंस्टाग्राम पेज पर उनके कैटेगरी से जुड़ी Guest पोस्ट को डालने के लिए allow कर देते हैं जहां पर आप अपना Guest पोस्ट उनके इंस्टाग्राम अकाउंट में डाल कर अपने इंस्टाग्राम पेज के बारे में भी Advertise कर सकते हैं। दोस्तों अपने इंस्टाग्राम पेज को Advertise करने का यह भी एक सबसे सस्ता तरीका है।

Instagram Page पर फ्री में Real Followers कैसे बढ़ाए

दोस्तों तो यह थे वह सारे तरीके जो मुझे लगता है कि आपके इंस्टाग्राम पेज को जल्दी से ग्रो कर देंगे और उम्मीद करता हूं कि आप को भी पता चल गया होगा कि इंस्टाग्राम पेज पर फ्री में Real Followers कैसे बढ़ाए और अगर आपको इनके अलावा और कोई भी तरीका पता है जिससे इंस्टाग्राम पेज पर फ्री में रियल फॉलोअर्स को बढ़ाया जा सके तो आप हमें हमारे कमेंट सेक्शन में बता सकते है ताकि आपके कमेंट से बाकी लोगों का भी Instagram Page जल्दी से ग्रो कर जाए।

 दोस्तों आज के ब्लॉक पोस्ट में बस इतना ही उम्मीद करता हूं कि आपको हमारी यह ब्लॉक पोस्ट बहुत पसंद आई होगी अगर आपको हमारी यह ब्लॉक पोस्ट बहुत पसंद आई तो आप अपने सभी दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ साझा कीजिएगा जो इसलिए परेशान है क्योंकि उनके इंस्टाग्राम पेज पर फॉलोअर्स नहीं बढ़ पा रहे हैं।

 दोस्तों अगर आपको हमारे ब्लॉक पोस्ट में कुछ पसंद आया फिर हमारे ब्लॉक पोस्ट से कोई शिकायत है तो आप हमें हमारे कमेंट सेक्शन में भी बता सकते हैं या फिर आप हमें हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी मैसेज कर सकते हैं जहां पर आपको रिप्लाई जरूर मिलेगा वरना मिलते हैं बहुत जल्द एक और ने और कमाल के ब्लॉक पोस्ट के साथ तब तक के लिए घर पर रहिए और सुरक्षित रहिए।


Post a Comment

0 Comments