Recent

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भारत में बिजनेस पर बनी 5 सबसे बड़ी हिंदी फिल्में

भारत में बिजनेस पर बनी 5 सबसे बड़ी हिंदी फिल्में

भारत में बिजनेस पर बनी 5 सबसे बड़ी हिंदी फिल्में

भारत में बिजनेस पर बनी 5 सबसे बड़ी हिंदी फिल्में: दोस्तों इंसान का विकास भी उसी तरह से होता है जिस तरह की चीजों से वह घिरा होता है और अगर आप मनोरंजन की चीजों में भी कुछ ना कुछ अच्छा सीखने की कोशिश करते हैं तो यकीन मानिए आप भविष्य में बहुत कुछ करने की ताकत रखते हैं।

दोस्तों अगर आप भी मेरी तरह नौकरी पाने से ज्यादा नौकरियां बनाने में जोर देते हैं और आने वाले समय में अपना खुद का कुछ न कुछ STARTUP या फिर बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो आज का या blog post सिर्फ आपके लिए है क्योंकि आज के इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं भारत में बिजनेस पर बनी सबसे बड़ी हिंदी फिल्में जिन्हें आपको जरूर से देखनी चाहिए ताकि आपको पता चल सके कि कोई भी बिजनेस बड़ा कैसे बनता है और किसी भी बिजनेस को बड़ा बनाने से पहले किन किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।


Related :- बिजनेस पर बनी सबसे बड़ी हिंदी फिल्में Part 1


दोस्तों बिजनेस पर बनी सबसे बड़ी हिंदी फिल्मों पर पहला ब्लॉग पोस्ट इसी The Hindi Vision blog पर पहले ही अपलोड कर दिया गया है तो अगर आपने अभी तक बिजनेस पर बनी सबसे बड़ी हिंदी फिल्मों का वह ब्लॉग पोस्ट नहीं देखा है तो जाइए और उस ब्लॉग पोस्ट को भी पढ़ लीजिए और यकीन मानिए दोस्तों उस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के बाद आप एक अलग ही तरह के उत्साह से भर जाएंगे लेकिन फिलहाल यह बिजनेस पर बनी सबसे बड़ी हिंदी फिल्मों का दूसरा blog post को शुरू करते हैं।


बिजनेस पर बनी 5 सबसे बड़ी हिंदी फिल्में


1) Bazaar

भारत में बिजनेस पर बनी 5 सबसे बड़ी हिंदी फिल्में

दोस्तों अगर आप भी मेरी तरह share market में रुचि रखते हैं और भविष्य में आप शेयर मार्केट में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले बाजार मूवी को एक बार जरूर से देख लेना चाहिए क्योंकि यह मूवी पूरी की पूरी शेयर मार्केट पर बनाई गई है।

बाजार मूवी ना सिर्फ आपको शेयर मार्केट के बारे में बताती है बल्कि आपको यह भी बताती है कि शेयर मार्केट में कब और कैसे निवेश करना चाहिए ताकि आपका पैसा शेयर मार्केट में डूब ना जाए और इस मूवी में आपको शेयर मार्केट में निवेश करके पैसे कमाने से लेकर शेयर मार्केट में किस प्रकार से फ्रॉड किए जाते हैं और कैसे किसी भी शेयर का भाव ऊपर या नीचे किया जाता है उसके बारे में भी विस्तार से समझाया गया है।

दोस्तों शेयर मार्केट के ऊपर इस मूवी को देखने से पहले आपको शेयर मार्केट के बारे में थोड़ा सा पता होना जरूरी है ताकि आपको मूवी अच्छे से समझ आ जाए और इसीलिए मैंने The Hindi Vision के इसी ब्लॉग में पहले ही शेयर मार्केट के ऊपर एक विस्तार पोस्ट बनाया हुआ है जिसे आप जरूर देख सकते हैं और यकीन मानिए दोस्तों उस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको और किसी पोस्ट को या वीडियो को देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि मैंने उस पोस्ट में कई उदाहरणों के साथ अच्छे से समझाया है कि शेयर मार्केट क्या है और शेयर मार्केट में निवेश कैसे कर सकते हैं


Related Post :- शेयर मार्केट क्या है और शेयर मार्केट में निवेश कैसे कर सकते हैं


2) TVF Pitchers

भारत में बिजनेस पर बनी 5 सबसे बड़ी हिंदी फिल्में

टीवीएफ पिचर्स एक यूट्यूब चैनल द्वारा बनाई गई वेब सीरीज है जिसमें आपको दिखाया गया है कि आपके पास एक अच्छा आइडिया होने के बावजूद भी आपको अपने आइडिया के लिए इन्वेस्टर ढूंढना कितना मुश्किल साबित हो जाता है।

अगर आपके पास भी एक अच्छा आईडिया है और आप भी अपने बिजनेस के लिए इन्वेस्टर ढूंढना चाहते हैं तो आपको यह वेब सीरीज जरूर देखनी चाहिए ताकि आपको पता चल सके कि इन्वेस्टर ढूंढने के लिए किन किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है ताकि आप उन सभी परिस्थितियों के लिए पहले से ही तैयारी कर सकें।


3) 3 Idiots

भारत में बिजनेस पर बनी 5 सबसे बड़ी हिंदी फिल्में

दोस्तों 3 Idiots मूवी को किसी भी परिचय की जरूरत नहीं है क्योंकि न जाने इस मूवी को आपने और मैंने कितनी बार देखा होगा लेकिन फिर भी अगर जिन लोगों ने 3 Idiots मूवी नहीं देखे उन्हें मैं बता दूं यह मूवी 3 दोस्तों के ऊपर आधारित है और इस मूवी में बताया गया है कि अगर आप अपने Passion को फॉलो करते हैं और अपने काम से प्यार करते हैं तो कोई भी मुकाम हासिल करना मुश्किल नहीं होगा।

 3 Idiots मूवी में सफलता की एक अच्छी परिभाषा दी गई है और बताया गया है कि भीड़ के पीछे भागने से अच्छा है कि आप अपने Passion की और अकेले भागो और अपने Passion से प्यार करते हुए इतनी मेहनत करो कि 1 दिन सफलता आपके कदमों में झुकने के लिए मजबूर हो जाए।


4) Sonali Cable

भारत में बिजनेस पर बनी 5 सबसे बड़ी हिंदी फिल्में

सोनाली केबल भी एक बहुत शानदार फिल्म है जो कि एक लड़की सोनाली के ऊपर आधारित है जिसमें दिखाया गया है कि एक लड़की होती है जिसका नाम सोनाली है और उसका केबल से जुड़ा बिजनेस होता है जिसे वो कुछ लोगों से बचाने के लिए बहुत कुछ करती है।

यह फिल्म आपको सिखाती है कि बिजनेस शुरू होने के बाद भी कैसे बाहर के लोग आपके बिजनेस को खराब करने की कोशिश कर सकते हैं और आपको अपने बिजनेस को बचाए रखने के लिए क्या-क्या करना पड़ सकता है। बिजनेस के साथ साथ मूवी है रोमांस का भी तड़का मारा गया है जो इस मूवी को और भी शानदार बना देती है।


5) Scam 1992

भारत में बिजनेस पर बनी 5 सबसे बड़ी हिंदी फिल्में

हाल ही में रिलीज हुई प्रसिद्ध वेब सीरीज Scam 1992 भारत के 1 बड़े ब्रोकर (Harshad Mehta) की जीवनी पर आधारित है जहां पर हर्षद मेहता के एक कमरे के घर से लेकर भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में अपना नाम दर्ज कराने तक का सफर दिखाया गया है और बताया गया है कि कैसे हर्षद मेहता ने कुछ ही सालों में शेयर मार्केट से इतना पैसा बना लिया था जितना लोग अपनी पूरी जिंदगी भर नहीं कमा पाते।

दोस्तों अगर आपको शेयर मार्केट के बारे में कुछ भी नॉलेज नहीं है तो यकीन मानिए इस web series को देख लेने के बाद आपको शेयर मार्केट का अच्छा खासा नॉलेज हो जाएगा।

Scam 1992 भारत के सबसे बड़े शेयर मार्केट फ्रॉड में से एक है जिसे हर्षद मेहता ने अंजाम दिया था। लगभग 10 घंटे का समय लगाकर आपको पता चलेगा कि शेयर मार्केट की ताकत क्या होती है और कैसे कुछ लोग अपनी ताकत के दम पर शेयर मार्केट में बड़े-बड़े फ्रॉड को अंजाम दे देते हैं।

दोस्तों Scam 1992 इतनी intresting और informative वेब सीरीज है कि इसके ऊपर तो एक पूरा blog post बनाया जा सकता है इसलिए मैं इस वेब सीरीज के बारे में यहां पर ज्यादा बात नहीं करूंगा आप खुद ही इस वेब सीरीज को देखकर इसका worth पता कर सकते हैं।


Also Visit :- इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले लोग कौन हैं


दोस्तों तो यह भी बिजनेस पर बनी सबसे बड़ी हिंदी फिल्में जो आपको जरूर से एक बार देख लेनी चाहिए बाकी आप हमको हमारे कमेंट सेक्शन में बताइए कि आपको बिजनेस पर बनी सबसे बड़ी हिंदी फिल्मों का कौन सा blog post ज्यादा पसंद आया और आपको इन सभी फिल्मों में से कौन सी फिल्म सबसे अच्छी लगी जिसे आप हमारी ऑडियंस को भी recommend करना चाहेंगे और इन सभी फिल्मों के अलावा अगर आपको और किसी फिल्म का नाम पता है तो उसका भी नाम आप हमारे कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं ताकि हमारी ऑडियंस भी उस फिल्म को देखकर बहुत कुछ सीख सकें।


Also Visit :- बिजनेस शुरू करने के लिए आईडिया कैसे ढूंढे


दोस्तों The Hindi Vision के आज के इस ब्लॉग पोस्ट में बस इतना ही उम्मीद करता हूं आपको यह blog पोस्ट अच्छा लगा होगा और अगर आपको यह blog बहुत अच्छा लगा तो इससे अपने सभी दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना मत भूलेगा बाकी पोस्ट में कुछ पसंद आया हो या फिर कोई शिकायत हो तो आप हमें हमारे कमेंट में या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @business_buddy_official पर भी मैसेज डाल सकते हैं जहां पर आपको उत्तर जरूर से दिया जाएगा नहीं तो मिलते हैं बहुत जल्द एक और कमाल के blog पोस्ट में तब तक के लिए we wish you a very happy learning and earning.

Post a Comment

0 Comments