Recent

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बिजनेस शुरू करने के लिए आईडिया कैसे ढूंढे

बिजनेस शुरू करने के लिए आईडिया कैसे ढूंढे

बिजनेस शुरू करने के लिए आईडिया कैसे ढूंढे

बिजनेस शुरू करने के लिए आईडिया कैसे ढूंढे: आपने यह कहावत तो जरूर सुनी होगी कि कोई भी बिजनेस बड़ी रकम या फिर ज्यादा लोगों के होने से बड़ा नहीं बनता है बल्कि वह एक मजबूत और अनोखे आईडिया से बनता है जिसमें आम जनता के किसी प्रॉब्लम का हल छुपा हो।


Also Visit :- Best Growing Topic To Start a Fresh Blog For Beginners.


दोस्तों आज के इस जमाने में जब हर कोई startup और बिजनेस के बारे में बात कर रहा है तो ऐसे में आपने भी कभी ना कभी कोई स्टार्टअप या बिजनेस शुरू करने के बारे में जरूर सोचा होगा लेकिन एक अच्छे आईडिया ना होने की कमी की वजह से आपकी यह सोच सिर्फ सोच तक रह गई होगी।


Also Visit :- How Students Can Earn Money Online.


नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका The Hindi Vision के एक और नए और कमाल के Blog Post में जहां पर आज मैं आपको बताने वाला हूं कि आप अपना खुद का एक नया स्टार्टअप आइडिया कैसे ढूंढ सकते हैं तो अगर आप भी जानना चाहते हैं खुद का startup आइडिया कैसे ढूंढे तो बने रहिए The Hindi Vision के इस ब्लॉग पोस्ट में अंत तक।


क्या सच में सारे बिजनेस आइडियाज खत्म हो गए हैं?

बिजनेस शुरू करने के लिए आईडिया कैसे ढूंढे

अगर आपने कभी कोई बिजनेस आइडिया सोचने के ऊपर थोड़ा सा भी समय इन्वेस्ट किया है तो आपके मन में भी यह विचार जरूर आया होगा कि सब कुछ तो लोगों ने बना दिया है हमारे लिए कुछ भी नहीं छोड़ा, लेकिन अगर मैं आपसे पूछूं क्या सच में ऐसा है कि सारे स्टार्टअप आईडियाज खत्म हो गए हैं और सब कुछ perfectly बन चुका है?

दोस्तों अगर आप अपने दिमाग को थोड़ा सा भी exercise करवाएंगे तो आपको पता लगेगा कि इस दुनिया में अभी भी काफी ऐसी चीजें हैं जिनका हल अभी भी नहीं निकला है और अगर किसी प्रॉब्लम का हल निकल भी गया है तो उनमें कुछ ना कुछ खामियां तो जरूर होंगे वरना एक ही जैसा प्रोडक्ट बेचने वाली कई कंपनियां ना होती।

दोस्तों अगर आप अपने दिमाग को daily exercise करवाएंगे और आधा घंटा किसी न किसी प्रॉब्लम के बारे में सोचेंगे और उसका हल ढूंढने के बारे में सोचेंगे तो आपको जरूर से कोई ना कोई आईडिया मिल जाएगा नहीं तो भविष्य में आप दूसरे स्टार्टअप आईडियाज को देखकर यही कहेंगे कि यार यह तो एक simple आईडिया था, मेरे मन में क्यों नहीं आया।


खुद का स्टार्टअप आइडिया कैसे ढूंढे?

बिजनेस शुरू करने के लिए आईडिया कैसे ढूंढे


दोस्तों मैंने काफी सारे सफल लोगों की इंटरव्यू और speeches सुनी हुई है और इन सब को सुनने और जानने के बाद मुझे यह पता चला है कि अगर आपके दिमाग में कोई startup आईडिया नहीं आ रहा है तो आपके आसपास रहने वाले लोग आपको स्टार्टअप आईडिया दे सकते हैं।

दोस्तों जैसे कि मैंने पहले कहा कि कोई भी स्टार्टअप आइडिया बड़ा तब बनता है जब उसमें लोगों की कोई समस्या का समाधान हो तो अगर आपको कोई स्टार्टअप आइडिया नहीं मिल रहा है तो क्यों ना लोगों से ही उनकी समस्या पूछ ली जाए।

जी हां दोस्तों, सफल लोग कहते हैं कि अगर आपके मन में कोई स्टार्टअप आईडिया नहीं है तो आप लोगों से बात कीजिए और उनसे पूछे कि उनकी जीवन में कौन-कौन सी समस्याएं हैं और ऐसे आप एक नहीं कई लोगों से बात कीजिए और जो भी समस्याएं हैं वह लोग आपको बताते हैं उसे आप अपनी बिजनेस डायरी में नोट करते जाइए और ऐसे में कुछ ही समय में आपके पास बहुत सारी समस्याएं होंगी जो आपको सीधे आम जनता से मिली है और जिस समस्या के ऊपर ज्यादातर लोगों ने हामी भरी है उस समस्या का हल निकालने की कोशिश कीजिए और इसे एक सफल स्टार्टअप का रूप देने की कोशिश कीजिए।


अपने इंटरेस्ट और पैशन को स्टार्ट अप में बदलें

बिजनेस शुरू करने के लिए आईडिया कैसे ढूंढे

 दोस्तों अगर आपके पास कोई unique बिज़नेस आईडिया नहीं है तो आप ऐसे आईडिया पर काम कर सकते हैं जो पहले से ही चला आ रहा है क्योंकि मैंने पहले भी कहा था अगर चीजों में खामियां ना होती तो एक ही जैसी प्रोडक्ट बेचने वाले हजारों कंपनियां ना होते।

 अगर आपके अंदर किसी काम के प्रति पैशन और इंटरेस्ट दोनों है जहां पर आप अपनी पूरी जी जान लगा सकते हैं तो फर्क नहीं पड़ता कि यह स्टार्टअप पहले से चला आ रहा है या नहीं आप उसे एक नई सोच के साथ और भी बेहतर बना पाएंगे।


कैसे पहचान करें कि कौन सा स्टार्टअप आईडिया आपके लिए बेहतर है

बिजनेस शुरू करने के लिए आईडिया कैसे ढूंढे

दोस्तों चलो मान लेते हैं मेरे ऊपर दिए गए सुझावों से आपने कुछ startup आइडियाज लिख लिए हैं लेकिन कैसे पता चलेगा कि कौन सा स्टार्टअप आइडिया पर आपको मेहनत करनी है और कौन सा स्टार्टअप आइडिया आपके लिए बेस्ट रहेगा ताकि आप भविष्य में एक सफल व्यक्ति बन सके।

दोस्तों वैसे तो कोई फार्मूला या टूल मौजूद नहीं है जिससे आप पता लगा सके कि कौन सा स्टार्टअप आइडिया बेस्ट है लेकिन मेरा तजुर्बा और सोच कहती है कि जिस आइडिया पर आप काम करते हुए डूब जाए वही आईडिया आपके लिए बेस्ट है, इसका मतलब यह है कि अगर आप किसी आइडिया पर काम कर रहे हैं और उस आइडिया पर काम करते हुए आप इस तरह व्यस्त हैं कि आपको पता नहीं चल रहा है कि कब सुबह से शाम हो गई तो इस तरह का आईडिया पर आप पूरी जान लगा देंगे सफल बनाने में और एक दिन आप जरूर से कामयाब हो जाएंगे।


Also Visit :- Increase Instagram Legal Followers Legally.


दोस्तों The Hindi Vision के इस पोस्ट में बस इतना ही उम्मीद करता हूं आप को पता चल गया होगा कि आप खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए स्टार्टअप आईडियाज कहां से ढूंढ सकते हैं और अपने लिए एक बेस्ट स्टार्टअप आइडिया कैसे चुन सकते है।

अंत में मैं बस इतना ही कहना चाहूंगा कि अगर आप ideas ढूंढने निकलेंगे और अपनी पूरी जान लगा देंगे तो यह प्रकृति खुद चुन चुन कर आपके लिए बेस्ट स्टार्टअप आईडियाज लेकर आएगी।

 आज की पोस्ट में बस इतना ही, अगर आपको हमसे कोई सवाल या फिर कोई शिकायत है तो आप हमें हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट The Hindi Vision पर फॉलो करके मैसेज भी कर सकते हैं बाकी मिलते हैं अगली पोस्ट में बहुत जल्द तब तक के लिए We Wish You A Very Happy Learning and Earning.

Post a Comment

0 Comments