Freelancer बनने के लिए 6 सबसे बेस्ट वेबसाइट कौन सी है?
Freelancer बनने के लिए 6 सबसे बेस्ट वेबसाइट कौन सी है: दोस्तों समय बदल चुका है और वह कहावतें भी जहां पर कहा जाता था कि अगर आपको पैसे कमाने हैं तो उसके लिए आपको घर से बाहर निकलना पड़ेगा क्योंकि आज के इस युग में हमारे बीच ऐसे कई छात्र और युवा हैं जो कि घर बैठे लाखों रुपए कमा रहे हैं। दोस्तों बीते दिनों में अपने कार्य में कुछ ज्यादा ही व्यस्त हो गया था जिसके चलते मैं कोई भी ब्लॉक पोस्ट नहीं डाल पा रहा था लेकिन अब से आपको The Hindi Vision पर आपको लगातार ब्लॉक पोस्ट देखने को मिलेंगे।
Related:- खुद का ब्लॉक बनाने के लिए सबसे अच्छे प्लेटफार्म कौन से हैं हिंदी में
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका The Hindi Vision के एक और नए और कमाल की ब्लॉक पोस्ट में जहां पर आज मैं आपको बताने वाला हूं कि फ्रीलांसर के लिए 6 सबसे बेस्ट वेबसाइट कौन सी है? दोस्तों जब भी बात आई घर बैठे लाखों रुपए कमाने की तो ऐसे में फ्रीलांसर एक बेहतरीन और सबसे बेस्ट निकल निकल कर आता है तो अगर आप भी जाना चाहते हैं कि फ्रीलांसर बनने के लिए 6 सबसे बेस्ट वेबसाइट कौन सी हैं तो बने रहिए हमारे साथ इस ब्लॉग पोस्ट में अंत तक।
Related:- घर बैठे फ्री में स्टूडेंट्स ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते हैं हिंदी में
दोस्तों अगर आप नहीं जानते हैं कि फ्रीलांसर क्या होता है और एक फ्रीलांसर बनकर लाखों रुपए घर बैठे कैसे कमा सकते हैं तो आप The Hindi Vision के कमेंट सेक्शन में हमें बता सकते हैं ताकि हम आपको अगले ब्लॉग पोस्ट में बता सके कि फ्रीलांसर क्या होता है और फ्रीलांसर बनकर लाखों रुपए घर बैठे कैसे कमा सकते हैं।
तो ज्यादा समय को बर्बाद ना करते हुए चलिए जान लेते हैं कि फ्रीलांसर बनने के लिए 6 सबसे बेस्ट वेबसाइट कौन सी है और इन वेबसाइट के साथ फ्रीलांसर बनकर आप घर बैठे लाखों रुपए कैसे कमा सकते हैं।
Freelancer बनने के लिए 6 सबसे बेस्ट वेबसाइट कौन सी है?
1) Upwork
दोस्तों Upwork एक अमेरिका के द्वारा बनाई गई वेबसाइट है जहां पर 18 मिलियन से भी ज्यादा रजिस्टर्ड फ्रीलांसर्स मौजूद है और 5 मिलियन से भी ज्यादा क्लाइंट मौजूद है। दोस्तों अकबर की स्थापना वर्ष 1999 में हुई थी।
Upwork अमेरिका में बनी एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर आप अपना अकाउंट बनाकर ऑनलाइन जॉब पाकर महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं। दोस्तों अगर आपको भी लगता है कि आपके पास कुछ ऐसी स्किल्स मौजूद है जिनका इस्तेमाल कर कर आप पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो Upwork आपके लिए एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है। दोस्तों क्या आप अकबर के बारे में पहले से जानते थे अगर जानते थे तो हमें कमेंट सेक्शन में बताना मत भूलिएगा।
2) Freelancer
दोस्तों बात करें Freelancing की और ऐसे में फ्रीलांसर वेबसाइट का नाम ना आए तो यह Freelancing की बेइज्जती करने के बराबर होगा। दोस्तों फ्रीलांसर एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर काम देने वाला और काम पाने वाला आपस में मिलते हैं और एक दूसरे से वार्तालाप भी कर सकते हैं। Freelancer पर काम देने वाला अपने बजट के हिसाब से काम को पोस्ट कर सकता है और काम पाने वाला भी काम देने वाले से बात करके बजट बढ़ा या घटा सकता है। फ्रीलांसर या फिर किसी भी फ्रीलांसिंग वेबसाइट में शुरुआती दिनों में काम मिलना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन एक बार आप को कुछ काम मिल गए तो उसके बाद आपको काम मिल ही जाते हैं।
दोस्तों अगर आप एक बेहतरीन फ्रीलांसर बनना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर से बता सकते हैं ताकि हम आने वाले पोस्ट में आपको बता सके कि आप एक बेहतरीन फ्रीलांसर कैसे बन सकते हैं।
3) Guru
दोस्तों Guru भी बाकी Freelancing वेबसाइट की तरह ही एक बहुत ही बेहतरीन Freelancing वेबसाइट है। दोस्तों Guru वेबसाइट को सन 1998 में पिट्सबर्ग में स्थापित किया गया था जहां पर कंपनी अपने काम के लिए कमीशन एंप्लाइज को रख सकती है। दोस्तों यहां पर भी बाकी Freelancing वेबसाइट की तरह आप किसी को भी काम दे सकते हैं या फिर काम पा सकते हैं। Freelancing की दुनिया में Guru वेबसाइट का काफी नाम है तो अगर आप भी आने वाले दिनों में अपने स्किल्स के द्वारा पैसा कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो आप Guru वेबसाइट पर जरूर से विजिट कीजिएगा।
दोस्तों अगर आप इनमें से किसी भी Freelancing वेबसाइट पर अपना अकाउंट खोलना चाहते हैं तो उसके डायरेक्ट लिंक नीचे दी हुई है तो आप वहां पर जाकर भी डायरेक्टली ज्वाइन कर सकते हैं।
4) People Per Hour
People Per Hour काफी अच्छी प्लेटफार्म है सभी फ्रीलांसर्स के लिए। People Per Hour पर आप अपना अकाउंट बना सकते हैं और अपने सभी स्केल्स को वहां पर बता सकते हैं। People Per Hour पर जब भी कोई काम देने वाला काम को पोस्ट करता है तो ऐसे में People Per Hour के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाली तकनीक उन सभी को उस काम के बारे में मैसेज कर देती है जो उस काम से जुड़े होते हैं और ऐसे में आपको कुछ ही मिनटों में आपके काम पर कई रिस्पांस देखने को मिलते हैं और आप उनमें से किसी भी फ्रीलांसर से जुड़कर अपना काम करवा सकते हैं।
दोस्तों People Per Hour एक बहुत अच्छी वेबसाइट है जहां पर आप अपना काम करवा भी सकते हैं और काम पा भी सकते हैं।
5) Fiverr
दोस्तों Freelancing की दुनिया में Fiverr भी एक जाना पहचाना नाम है। अगर आपके अंदर बहुत सारी स्किल्स हैं तो आप अपनी स्किल्स का इस्तेमाल कर कर बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। फाइबर पर जब आप अपना अकाउंट खोलते हैं तो यहां पर आपको GIGS क्रिएट करनी होती है जहां पर आपको अपने GIG में अपने स्किल्स के बारे में बताना होता है और उस स्किल्स के बदले आप कितना पैसा चार्ज करना चाहते हैं वह भी आपको यहां पर बताना पड़ता है और अगर कोई Fiverr पर आपके स्किल्स से जुड़ी कोई काम लेकर आता है तो वहां पर अगर उनको आपका प्रोफाइल अच्छा लगा तो वह आपका GIG भी खरीद लेंगे और फिर आप से संपर्क करके अपना काम आपको सौंप देंगे और आपको उनका काम पूरा करके अच्छा खासा पैसा मिल जाएगा।
दोस्तों Fiverr पर काम मिलना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि एक ही स्किल्स के लिए काफी सारे लोग मौजूद होते हैं लेकिन फिर भी आप अपना अकाउंट खुला कर एक कोशिश तो जरूर कर सकते हैं।
6) FlexJobs
दोस्तों अंत में आता है FlexJobs जो कि दुनिया की सबसे ज्यादा प्रसिद्ध और भरोसेमंद वेबसाइट मानी जाती है। यहां पर चाहे आप अपना अकाउंट बना कर भी जॉब सर्च कर सकते हैं या फिर अगर आप अपना अकाउंट नहीं बनाना चाहते हैं तो आप मैनुअली भी यहां पर जॉब सर्च कर सकते हैं लेकिन अगर आप अपना अकाउंट बनाते हैं तो FlexJobs आपको आपके स्किल्स के आधार पर आपके स्किल्स से जुड़ी सारी जॉब की नोटिफिकेशन आपके मोबाइल फोन पर भेजता रहेगा। दोस्तों FlexJobs एक ट्रस्टेड और जैनविन वेबसाइट है जहां पर आप भरोसा कर सकते हैं। दोस्तों FlexJobs की एक अच्छी खासियत यह है कि आप इस वेबसाइट को दुनिया के किसी भी कोने से चला सकते हैं यानी इस वेबसाइट पर कंट्री बैरियर नहीं है। दोस्तों मेरी राय आपसे यही रहेगी कि आप जरूर से एक बार FlexJobs पर जॉब सर्च करने की कोशिश जरूर कीजिएगा।
दोस्तों तो यह थे Freelancer बनने के लिए 6 सबसे बेस्ट वेबसाइट जहां पर आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा कर लाखों रुपए कमा सकते हैं और अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर से साझा कीजिएगा।
दोस्तों आपको अगर हमारी पोस्ट में कुछ पसंद आया या फिर हमसे कोई शिकायत हो तो आप हमारे कमेंट सेक्शन में जरूर से बता सकते हैं या फिर आप हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी हमें मैसेज डाल सकते हैं वरना बहुत जल्द मुलाकात होगी आपसे एक और नए और कमाल के ब्लॉक पोस्ट के साथ तब तक घर पर रहिए सुरक्षित रहिए और सरकार के द्वारा दिए हुए सभी निर्देशों का पालन कीजिए।
0 Comments
Please Do Not Leave Any Spam Link Or Foul Comment.