खुद का BLOG बनाने के लिए सबसे अच्छे प्लेटफार्म कौन से हैं हिंदी में || khud ka blog banane ke liye sabse acche
platform kaun se hein in Hindi
खुद का BLOG बनाने के लिए सबसे अच्छे प्लेटफार्म कौन से हैं हिंदी में || khud ka
blog banane ke liye sabse acche platform kaun se hein in Hindi: आप भी अपना खुद का BLOG बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन आप नहीं जानते कि खुद का BLOG बनाने के लिए सबसे अच्छे प्लेटफार्म कौन से हैं तो आज इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि खुद का BLOG बनाने के लिए सबसे अच्छे प्लेटफार्म कौन से हैं।
मैंने The
Hindi Vision के पिछले पोस्ट में
आपको
बताया
था
कि
कैसे
स्टूडेंट्स ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं तो अगर
आपने
वह
वाला
पोस्ट
नहीं
देखा
तो
आप
लिंक
पर
जाकर
क्लिक
करके
वह
वाला
पोस्ट
देख
सकते
हैं।
उस
पोस्ट
में
ब्लॉगिंग
भी
शामिल
थी
तो
उस
पर
हमारे
The Hindi Vision के
कुछ
सदस्यों
ने
मुझे
पूछा
कि
खुद
का BLOG बनाने के लिए सबसे अच्छे प्लेटफार्म कौन से हैं तो अगर
आप
भी
जाना
चाहते
हैं
कि
खुद
का BLOG बनाने के लिए सबसे अच्छे प्लेटफार्म कौन से हैं
तो
जुड़े
रहिए
हमारे
साथ
इस
BLOG
पोस्ट
में
अंत
तक।
नमस्कार दोस्तों स्वागत
है
आपका
The Hindi Vision के
एक
और
नए
और
शानदार
BLOG
पोस्ट
में
जहां
पर
आज
मैं
आपको
बताने
वाला
हूं
कि
खुद
का BLOG बनाने के लिए सबसे अच्छे प्लेटफार्म कौन से हैं।
अगर
आप
इन
में
से
किसी
भी
प्लेटफार्म
पर
अपना
BLOG
बनाते
हैं
तो
आप
कुछ
ही
समय
में
बहुत
अच्छा पैसा कमाने लगेंगे
तो
चलिए
शुरू
करते
हैं
हमारा
आज
का
पोस्ट।
खुद
का
BLOG
बनाने
के
लिए
3 सबसे अच्छे प्लेटफार्म
||
khud ka blog banane ke liye 5 sabse acche platform.
1) Wordpress.com || वर्डप्रेस
दोस्तों
wordpress दुनिया का
सबसे बेहतरीन
प्लेटफार्म है किसी भी
BLOG
को
बनाने
के
लिए
और
आज
के
इस
दौर
में
लगभग
दुनिया
के
सारे
प्रोफेशनल BLOGर
wordpress का ही
इस्तेमाल करते
हैं
क्योंकि
यहां
पर
आपको
ढेर
सारे
Plugins और Themes मिलती है
जिसके
कारण
आप
किसी
भी
BLOG
को
एक
professional blog में बदल सकते हैं सिर्फ
1 से
2 घंटे
के
अंदर।
क्या वर्डप्रेस एक BLOG बनाने के लिए फ्री प्लेटफार्म है? Kya Wordpress Ek Blog Banane Ke Liye Free Platform Hein
कई लोगों के मन में एक सवाल होता है कि क्या वर्डप्रेस एक BLOG बनाने के लिए फ्री प्लेटफार्म है तो मेरा जवाब होगा हां भी और ना भी क्योंकि वर्डप्रेस के दो प्लेटफार्म हैं
जिनके बारे में नीचे दिया गया है
Wordpress.com :-
wordpress.com एक फ्री प्लेटफार्म है जहां से आप अपना BLOG बना सकते हैं लेकिन यहां पर आपके डोमेन नेम में वर्डप्रेस का ही नाम आता है जिससे आप अपने BLOG को पूर्ण रुप से स्वतंत्र BLOG नहीं कह सकते और यहां पर आपको थोड़े से फीचर्स wordpress.org के मुकाबले कम मिलते हैं।
Wordpress.org :-
Wordpress.org भी एक फ्री प्लेटफार्म है लेकिन यहां पर आपको डोमेन नेम और पोस्टिंग खुद से खरीदनी होती है जिसके कारण wordpress.org को फ्री घोषित नहीं किया जाता। यहां पर आपको wordpress.com के मुकाबले थोड़े से फीचर्स ज्यादा देखने को मिलेंगे और आपका BLOG जल्दी रैंक होगा।
2) Blogger.com || ब्लॉगर
Blogger.com गूगल का ही एक प्लेटफार्म है जहां पर आप अपना खुद का फ्री BLOG बना सकते हैं और क्योंकि यह गूगल का ही एक प्लेटफार्म है तो यहां पर सिक्योरिटी बहुत ज्यादा बढ़िया देखने को मिलती है। Blogger.com पर आपको डोमेन नेम और होस्टिंग दोनों फ्री में मिलती है
और The Hindi Vision BLOG बी Blogger.com पर ही बना हुआ है। Blogger.com भी आज दुनिया का सबसे प्रसिद्ध ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है जहां पर आप खुद का एक फ्री BLOG बनाकर लाखों रुपए कमा सकते हैं।
Blogger.com क्योंकि एक फ्री प्लेटफार्म है
इसीलिए यहां पर रैंक होने में थोड़ा ज्यादा टाइम लग जाता है लेकिन आप अगर Blogger.com पर लगातार काम करते रहेंगे तो आपकी कमाई लाखों में भी हो सकती हैं। अगर आप Blogger.com का इस्तेमाल करना चाहते हैं अपना फ्री BLOG बनाने के लिए तो इसके लिए आपको थोड़ा सा कंप्यूटर और कोडिंग की नॉलेज होनी चाहिए।
अगर आप ब्लॉगिंग पहली बार कर रहे हैं तो मैं आपको यही राय दूंगा कि आप Blogger.com जैसे प्लेटफार्म के साथ ही शुरुआत करें क्योंकि
यह प्लेटफॉर्म बिल्कुल मुफ्त है और यहां पर आपको समय काम करने के बाद अपने BLOG को Adsense से जोड़ कर लाखों रुपए महीने के कमा सकते हैं।
3) Wix.com || विक्स(
दोस्तों अगर आपको कोडिंग बिल्कुल भी नहीं आती है लेकिन इसके बावजूद भी आप एक प्रोफेशनल BLOG बनाना चाहते हैं तो मैं आपको यही राय दूंगा कि आप Wix.com पर एक बार BLOG बनाकर जरूर ट्राई कीजिएगा। Wix.com पर आप drag and drop के माध्यम से कुछ ही मिनटों में एक प्रोफेशनल सी दिखने वाली एक BLOG बना सकते हैं। Wix.com पर आपको एक बहुत ही आसान सा डैशबोर्ड देखने को मिलेगा जिससे आप बहुत आसानी से हैंडल कर सकते हैं और मात्र कुछ ही मिनटों में आप एक प्रोफेशनल से दिखने वाली BLOG को फ्री में क्रिएट कर सकते हैं। Wix.com पर आपको 500 से भी ज्यादा Themes देखने को मिलती हैं जो कि आपके BLOG को बहुत ही बढ़िया लुक देती हैं।
अगर आप Wix.com पर फ्री में BLOG बनाना चाहते हैं
तो आपको Wix.com
का ही डोमिन लेना पड़ेगा लेकिन अगर आप एक Individual Blog बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कम से कम $13 महीने
का निवेश करना होगा। दोस्तों अगर आपको कोडिंग बिल्कुल भी नहीं आती है तो आप Wix.com पर जरूर से अपना फ्री BLOG बनाइए।
वैसे
तो ब्लॉगिंग करने के लिए बहुत सारे प्लेटफार्म से लेकिन यह तीनों प्लेटफार्म सबसे अच्छे हैं जहां पर आप कुछ समय तक लगातार मेहनत कर कर महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं। दोस्तों आप हमें कमेंट सेक्शन में बताना मत भूलेगा कि आप कौन से प्लेटफार्म के साथ अपना BLOG शुरू करने वाले है या फिर अगर आपका एक BLOG है तो वह कौन सा प्लेटफार्म पर है।
तो दोस्तों The Hindi Vision के BLOG पोस्ट में बस इतना ही उम्मीद करता हूं कि आप को पता चल गया होगा कि खुद का BLOG बनाने के लिए सबसे अच्छे प्लेटफार्म कौन से हैं। मीट करता हूं कि आपको य BLOG पोस्ट बहुत पसंद आई होगी, अगर आपको यह BLOG पोस्ट पसंद आए तो इसे अपने सारे दोस्तों और परिजनों में शेयर कर दीजिए ताकि उन्हें भी पता चल जाए कि अपना खुद का BLOG बनाने के लिए कौन से सबसे अच्छे प्लेटफार्म हैं।
अगर आपको The Hindi Vision से कोई शिकायत है या फिर आप अपनी कोई राय देना चाहते हैं तो आप कमेंट सेक्शन में जरूर अपनी राय या शिकायत के बारे में हमें बताएं या फिर आप हमें हमारे Instagram Account पर भी फॉलो कर सकते हैं और वहां पर अपनी सारी बातें हमसे साझा कर सकते हैं।
पूरी दुनिया Corona से जूझ रही है ऐसे में आप अपने घर पर रहिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कीजिए और सरकार द्वारा सभी निर्देशों का पालन कीजिए स्वस्थ रहिए घर पर रहिए मिलते हैं अगली पोस्ट में तब तक के लिए बाय बाय।
0 Comments
Please Do Not Leave Any Spam Link Or Foul Comment.