Recent

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

क्या Whatsapp अब भारत में बंद हो जाएगा? Whatsapp New Privacy and Policy In India in 2021

क्या Whatsapp अब भारत में बंद हो जाएगा? Whatsapp New Privacy and Policy In India 2021

क्या Whatsapp अब भारत में बंद हो जाएगा? Whatsapp New Privacy and Policy In India in 2021

क्या Whatsapp अब भारत में बंद हो जाएगा? Whatsapp New Privacy and Policy In India 2021: यह बात किसी से छुपी नहीं है कि अगर मैं बात करूं Best Messaging Application की तो उसमें Whatsapp का ही नाम सबसे ऊपर पर होगा क्योंकि यह एक ऐसी Application है जो बिना Advertisement के आपको Safe और End to End Encrypted Messages करने के लिए एक Platform देती है।


दोस्तों आज के इस दौर में शायद ही कोई ऐसा Android Phone होगा जिसमें Whatsapp ना हो क्योंकि आज के इस समय में Whatsapp एक Application ना रहकर बल्कि लोगों की जरूरत बन चुकी है।


दोस्तों हाल ही में Whatsapp ने अपना नया Privacy and Policy का पेज जारी किया और इस पेज के जारी होते ही Whatsapp लोगों के चर्चाओं में आ गया जहां पर सभी यह कहने लगे कि Whatsapp अब बहुत जल्द भारत में बंद होने वाला है।

 तो क्या सच में Whatsapp भारत में बंद होने वाला है और क्या है यह Whatsapp की नई Privacy and Policy, आज हम इस ब्लॉग Post में जानने वाले हैं और मैं आपको Whatsapp कि इस Privacy and Policy से जुड़ी सभी सवालों के जवाब दूंगा।


नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका The Hindi Vision के एक और नए और कमाल के Blog Post में जहां पर आज मैं आपको बताने वाला हूं कि क्या भारत में Whatsapp बंद होने वाला है और Whatsapp की नई Privacy and Policy क्या है तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि भारत में Whatsapp बंद होने वाला है या नहीं और Whatsapp की नई Privacy and Policy में Whatsapp ने क्या बताया है तो बने रहिए हमारे साथ इस Blog Post में अंत तक तो चलिए आज का यह ब्लॉक को शुरू करते हैं।


Whatsapp का Privacy and Policy वाला Update 2021

क्या Whatsapp अब भारत में बंद हो जाएगा? Whatsapp New Privacy and Policy In India in 2021

दोस्तों अगर आप Whatsapp के Active User हैं तो आपको पता होगा कि हाल ही में Whatsapp का एक Update आया था जहां पर आपको Agree करने को कहा जा रहा था या फिर आप उस Update को Cross (×) वाले Button पर क्लिक करके बंद भी कर सकते थे लेकिन वह Update फिर दोबारा आ जा रहा था जब तक कि आप उसे Agree ना कर ले।

दोस्तों हालांकि यह Update आपको पहले भी देखने को मिला होगा लेकिन उस समय आप उस Update को Cancel भी कर सकते थे लेकिन इस बार जब Whatsapp अपने Privacy and Policy का Update लेकर आया तो इसमें कोई भी Cancel वाला Option नहीं दिया गया है मतलब आप इस Update को Cancel नहीं कर सकते हैं और अगर आपको Whatsapp चलाना है तो आपको इन Updates को Agree करना ही पड़ेगा और अगर आप Whatsapp की इस नई Privacy and Policy को Agree नहीं करते हैं तो 8 फरवरी 2021 के बाद आपके Phone में Whatsapp चलना बंद हो जाएगा।


Whatsapp की पुरानी Privacy and Policy क्या थी?

क्या Whatsapp अब भारत में बंद हो जाएगा? Whatsapp New Privacy and Policy In India in 2021

दोस्तों Whatsapp कि इस Privacy and Policy वाली Update से पहले Whatsapp का कहना था कि

1) Whatsapp आपका कोई भी डाटा अपने पास Store करके नहीं रखता है।

2) अगर Whatsapp आपका कोई भी डाटा Recieve करता था तो Whatsapp उस डाटा को उस Person को Deliever कर देता था जिसे आप भेजना चाहते हैं और उसको Deliever करने के तुरंत बाद Whatsapp उस डाटा को अपने System से भी Delete कर देता था।

3) Whatsapp आपके Messages को कभी Decode नहीं करता था।

 4) Whatsapp आप के डाटा को किसी भी Third party के साथ कभी Share नहीं करता था।


Whatsapp की नई Privacy and Policy क्या है 2021?

क्या Whatsapp अब भारत में बंद हो जाएगा? Whatsapp New Privacy and Policy In India in 2021

 दोस्तों Whatsapp की इस नई Privacy and Policy वाली Update में Whatsapp का कहना है कि Whatsapp अब आपकी सारी Information and Data Facebook को दे देगा। 

सिर्फ Facebook को ही नहीं Whatsapp की इस नई Privacy and Policy वाली Update के मुताबिक Facebook से मिलती-जुलती सारी कंपनी को Whatsapp आपका Data शेयर कर देगा।


क्या Whatsapp अब आपकी सारी Chats पढ़ सकेगा?

क्या Whatsapp अब भारत में बंद हो जाएगा? Whatsapp New Privacy and Policy In India in 2021

 दोस्तों जब से Whatsapp की नई Privacy and Policy वाली Update सामने आई है तब से यह टॉपिक काफी चर्चाओं में आ गया है और लोग यहां तक कह रहे हैं कि Whatsapp अब आपकी सारी Chats पढ़ सकेगा यानी यह कि अगर आप किसी को कोई भी Whatsapp पर कोई मैसेज लिखते हैं तो वह Whatsapp पढ़ सकेगा।

दोस्तों अगर आप यह सोच रहे हैं कि Whatsapp आपकी सारी Chats पढ़ सकेगा तो मैं आपको बता दूं कि ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला क्योंकि Whatsapp अभी भी End to End Encrypted Messaging Application है जहां पर Whatsapp की नई Privacy and Policy वाली Update आने के बाद भी Whatsapp आपके कोई भी Chats नहीं पढ़ सकेगा।


आपका कौन कौन सा डाटा Whatsapp Share कर सकेगा

क्या Whatsapp अब भारत में बंद हो जाएगा? Whatsapp New Privacy and Policy In India in 2021

दोस्तों जैसे कि मैंने आपको बताया कि Whatsapp आपकी कोई भी Chats नहीं पढ़ सकेगा तो ऐसे में सवाल यह उठता है कि ऐसी कौन सी चीजें हैं जो Whatsapp आपके Data में से Share कर सकता है तो इनमें से कुछ के नाम मैंने नीचे दिए हुए हैं।

1) Profile Picture On Whatsapp

2) Contact List

3) Status You Put On Whatsapp

4) Your Name On Whatsapp

5) Your IP Address

6) Your Phone Model

7) Operating System

8) Time Zone 

9) Your Contact List Information etc.


Whatsapp आपका Data Share क्यों करना चाहता है?

क्या Whatsapp अब भारत में बंद हो जाएगा? Whatsapp New Privacy and Policy In India in 2021

 दोस्तों अगर आप भी यह सोच रहे हैं कि आज अचानक Whatsapp आपका Data Share क्यों करना चाहता है Facebook फेसबुक तो मैं आपको बता दूं कि आपका Data Share करके Whatsapp आपको Advertisement दिखाएगा जिससे Whatsapp की अच्छी खासी कमाई होने वाली है।

दोस्तों साल 2014 में जब Facebook ने Whatsapp को 22 बिलियन डॉलर का खरीद लिया था तो Whatsapp ने उस समय कहा था कि Whatsapp आपका Data कभी किसी के साथ Share नहीं करेगा और कभी भी Whatsapp अपने Application पर Advertisement नहीं दिखाएगा।

लेकिन आज Whatsapp की नई Privacy and Policy वाली Update के बाद Whatsapp कहता है कि वह आपकी सारी Data फेसबुक के साथ Share करेगा और फेसबुक से मिलती-जुलती बाकी Third Party के साथ भी Share करेगा।

Whatsapp की नई Privacy and Policy वाली Update में यह भी कहा गया है कि आने वाले समय में अगर Whatsapp Advertisement दिखाना चाहता है तो वह आपको Update कर देगा तो इससे यह बात स्पष्ट है कि आने वाले समय में Whatsapp पर भी आपको Advertisement देखने को मिल सकती है।


क्या Whatsapp सच में भारत में बंद हो जाएगा?

क्या Whatsapp अब भारत में बंद हो जाएगा? Whatsapp New Privacy and Policy In India in 2021

दोस्तों जो जो Whatsapp की नई Privacy and Policy वाली Update की शर्तें मान लेगा और Agree वाले बटन पर क्लिक कर देगा तो उसके लिए Whatsapp बंद नहीं होने वाला है लेकिन अगर आप 8 फरवरी 2021 से पहले Whatsapp की Privacy and Policy वाली शर्तें को Agree नहीं करते हैं तो आपके लिए 8 फरवरी के बाद Whatsapp बंद हो जाएगा।

 दोस्तों सिर्फ एक Whatsapp को चलाने के लिए अपनी पूरी प्राइवेसी को खुले आम नीलाम करना सही नहीं है इसलिए मैं आपको यही राय दूंगा कि अगर Whatsapp 8 फरवरी तक अपने Privacy And Policy को नहीं बदलता है तो आप Whatsapp को Delete कर कर कुछ और Platform पर चले जाना।


Whatsapp के Best Alternative कौन से हैं?

क्या Whatsapp अब भारत में बंद हो जाएगा? Whatsapp New Privacy and Policy In India in 2021

दोस्तों अगर 8 फरवरी 2021 से पहले Whatsapp अपनी Privacy and Policy में कोई Update नहीं करता है और आप Whatsapp को Delete करने का Decision ले लेते हैं तो आपके लिए मैं दो Application बताने जा रहा हूं जिनका नाम है Telegram और Signal.

 दोस्तों Telegram और Signal दोनों ही बहुत ही ज्यादा अच्छी Application है जिनको आप Messaging के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन अगर Whatsapp 8 फरवरी 2021 से पहले अपनी Privacy and Policy को बदल देता है तो आप Whatsapp पर वापस से अपना सफर शुरू कर सकते हैं।


क्या Whatsapp को भारत में बंद होने से बचाया जा सकता है?

क्या Whatsapp अब भारत में बंद हो जाएगा? Whatsapp New Privacy and Policy In India in 2021

दोस्तों आप लोगों में से किसी ना किसी के मन में यह सवाल जरूर चल रहा होगा कि Whatsapp को भारत में बंद होने से बचाया जा सकता है या नहीं तो इसका जवाब है हां बिल्कुल Whatsapp को भारत में बंद होने से बचाया जा सकता है।

 दोस्तों अगर भारत भी Russian Countries की तरह Privacy and Policy को लेकर अपने नियम कानून बदल दे तो Whatsapp भारत के Users का Data फेसबुक या फिर और किसी Third Party के साथ Share नहीं कर सकेगा और अगर ऐसा करता है तो Whatsapp को भारत छोड़कर जाना पड़ेगा जो कि एक बहुत मुश्किल Task है।


दोस्तों तो यह  थे Whatsapp की नई Privacy and Policy से जुड़े सभी सवाल और उनके जवाब और अगर आपने यह Blog Post पूरा पढ़ा है तो उम्मीद करता हूं आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा लेकिन इसके बाद अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल बचा हुआ है तो आप उसे हमारे कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं।


Also Visit :- Instagram Page पर फ्री में Real Followers कैसे बढ़ाए


दोस्तों आज के Blog Post में बस इतना ही उम्मीद करता हूं आपको यह Blog Post पसंद आया होगा और आपको पता चल गया होगा कि क्या Whatsapp भारत में बंद होगा  या नहीं? दोस्तों अगर आपको The Hindi Vision का यह Blog Post पसंद आए तो इसे अपने सभी दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जल्द से जल्द फैला दीजिए ताकि उन्हें भी पता चल सके Whatsapp की इस नई Privacy and Policy वाली Update के बारे में।


दोस्तों आपको The Hindi Vision का यह Blog Post कैसा लगा और अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं या फिर कोई शिकायत है तो आप हमें हमारे कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं नहीं तो मिलते हैं बहुत जल्द एक और New और कमाल के Blog Post ने तब तक के लिए इस Blog Post को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में Share कीजिए।


Post a Comment

0 Comments