बिना चेहरा दिखाए बेस्ट यूट्यूब चैनल आईडिया 2021
दोस्तों आपने भी कभी ना कभी तो यह जरूर सोचा होगा कि काश मैं भी अपना एक खुद का यूट्यूब चैनल बनाता लेकिन अपना चेहरा दिखाए बिना तो आज The Hindi Vision आपके लिए ले आया है बिना चेहरा दिखाए बेस्ट यूट्यूब चैनल आईडियाज 2021 तो अगर आप भी जानना चाहते हैं बिना चेहरा दिखाए बेस्ट युटुब चैनल आईडियाज 2021 में कौन से हैं तो बने रहिए हमारे साथ इस पोस्ट में अंत तक।
Related:- फ्रीलांसर बनने के लिए बेस्ट वेबसाइट कौन सी है
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका The Hindi Vision के एक और नए और कमाल के ब्लॉक पोस्ट में जहां पर आज मैं आपको बताने वाला हूं बिना चेहरा दिखाए बेस्ट यूट्यूब चैनल आईडिया 2021 के लिए तो अगर आप भी आने वाले साल में यूट्यूब चैनल खोलने के बारे में सोच रहे हैं जहां पर आप अपना चेहरा नहीं दिखाना चाहते हैं तो बने रहिए इस पोस्ट में अंत तक तो समय की इज्जत करते हुए चलिए अपना आज का ब्लॉग पोस्ट शुरू करते हैं।
बिना चेहरा दिखाए बेस्ट यूट्यूब चैनल आईडियाज 2021
1) Riding Vlogs With Music
दोस्तों अगर आप भी बाइक स्कूटी या फिर कोई भी गाड़ी चलाने का शौक रखते हैं और अक्सर एक जगह से दूसरी जगह घूमते रहते हैं तो ऐसे मैं आपके लिए Riding Vlogs With Music सबसे अच्छा विकल्प रहेगा। Riding Vlogs With Music के लिए आपको एक छोटा सा कैमरा खरीद लेना है जिसको आपको अपनी गाड़ी के आगे लगा देना और जब जब आप एक जगह से दूसरी जगह जाए तो उस समय कैमरा ऑन करके वीडियो रिकॉर्ड कर ले पूरे सफर का और बाद में थोड़ा सा एडिटिंग करके बैकग्राउंड में एक प्यारा सा म्यूजिक डालकर आपका वीडियो तैयार हो जाएगा और अगर इस तरह आप करेंगे तो आपका अपना खुद का चैनल की शुरुआत हो जाएगी।
2) Podcasts
दोस्तों आज के इस भागदौड़ की जिंदगी में लोगों के पास इतना समय नहीं है कि वह कोई भी वीडियो देखें और उस पर अपना समय बर्बाद करें तो ऐसे में आजकल के लोग Podcast सुनने का शौक रखते हैं जहां पर वह चलते फिरते Podcast सुन सकते हैं और वहां से सारी जानकारी ले सकते हैं। दोस्तों अगर आपको नहीं पता कि पॉडकास्ट क्या होता है तो आप हमें हमारे कमेंट सेक्शन में जरूर से बताइएगा हम अपने आने वाले ब्लॉक पोस्ट में आपको जरूर से बताएंगे कि पॉडकास्ट क्या होता है। आप अपने पॉडकास्ट में न्यूज़ पढ़ सकते हैं, Facts के ऊपर बात कर सकते हैं, किसी मुद्दे पर बहस या फिर वाद-विवाद कर सकते हैं, या फिर मोटिवेशनल पॉडकास्ट भी बना सकते हैं।
3) Gaming
दोस्तों अगर आप भी मोबाइल गेम या फिर कंप्यूटर गेम खेलने का शौक रखते हैं तो ऐसे में आपको जरूर अपना गेमिंग चैनल यूट्यूब पर खोलना चाहिए। आज के इस युग में गेमिंग का स्तर बहुत ज्यादा बढ़ चुका है और ऐसे में ऐसी कई Games आ चुकी हैं उनको खेलने में और देखने में काफी मजा आता है। दोस्तों गेमिंग यूट्यूब चैनल पर या तो आप कोई एक गेम खेलकर लगातार उसकी वीडियो बना सकते हैं या फिर बहुत सारी गेम के गेम प्ले आप अपने यूट्यूब चैनल पर डाल सकते हैं जिससे लोगों को पता चल सके कि यह गेम खेलने में कैसा है। अगर आप थोड़ा सा और मेहनत करते हैं तो आप भी अपने यूट्यूब चैनल पर यह भी बता सकते हैं कि आने वाले दिन में और कौन से सबसे बेस्ट गेम आने वाले हैं।
4) Top 10 (Listicles)
दोस्तों हमारे समाज, जीव जंतु, प्रजातियां और इस देश दुनिया के बारे में रोचक तथ्य जानने का शौक किसको नहीं होता और ऐसे में आपने भी कभी ना कभी तो यूट्यूब पर कई Facts वीडियो बड़े शौक से देखा होगा। दोस्तों आप भी अपना खुद का एग्जिट यू चैनल बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर साक्षी वीडियो डाल सकते हैं जहां पर आप देश दुनिया से जुड़ी हमारे समाज के बारे में कई रोचक तथ्य लोगों के सामने ला सकते हैं यकीन मानिए दोस्तों यह एक ऐसा टॉपिक है जिससे लोग लगभग अंत जरूर देखते हैं। अभी एग्जिट यू चैनल बनाकर और उसका एक प्यारा सा नाम रखा टॉप 10 वाली वीडियोस की सीरीज शुरू कर सकते हैं।
5) Cooking
Corona Period के समय लोगों ने बाहर की चीजें खाना छोड़ दी थी जिसके चलते वह कई सारी चीज है अपने ही किचन में बना रहे थे और अपने किचन के मास्टरशेफ बने हुए थे। मुझे नहीं पता कि आपने इस बात पर कितना ध्यान दिया लेकिन अगर आप देखें तो कोरोना काल के दौरान बहुत सारे लोगों ने अपना खुद का यूट्यूब चैनल बनाकर अपने घर की रेसिपी दुनिया तक पहुंचाने की कोशिश करी और ऐसे में नतीजा यह निकला कि कई सारे लोग उन वीडियोस को देखकर अपने घर पर अपना खाना बनाने का शौक पूरा कर रहे थे जिसके चलते जिन लोगों ने यूट्यूब पर अपना चैनल बनाया उनके चैनल काफी जल्दी करो होने लगे।
6) Review
दोस्तों अगर आप ऐसा कोई टॉपिक ढूंढ रहे हैं जिसमें कम मेहनत पर ज्यादा पैसा मिले मोनेटाइजेशन के बाद तो ऐसे में मैं आपको यही राय दूंगा कि आप रिव्यू का चैनल खोल दीजिए जहां पर आप गैजेट्स का रिन्यू देंगे और आने वाले सभी स्मार्टफोन क्या गैजेट के बारे में बताएंगे। रिव्यु वाले चैनल के लिए आपको थोड़ा सा मेहनत करना पड़ेगा जहां पर आपको आने वाले सभी गैजेट्स के बारे में पता होना चाहिए और उन सभी गैजेट्स की डेमो वीडियो या तो उनके वेबसाइट पर मिल जाएगी या फिर आपको वह वीडियोस Amazon या फिर Flipkart जैसे वेबसाइट पर देखने को मिल जाएगी और आपको उन वीडियोस को डाउनलोड कर कर अपने चैनल पर डाल लेना है और थोड़ा सा उनका जिसके बारे में बता देना है।
7) Crafts
दोस्तों अगर आपके अंदर कोई भी क्राफ्ट का टैलेंट मौजूद है और आप अपने उस टैलेंट को दुनिया तक नहीं पहुंचा रहे हैं तो यकीन मानिए आप भगवान का दिया हुआ तोहफा बेकार कर रहे हैं। दोस्तों क्राफ्ट के चैनल के लिए आपको एक छोटा सा कैमरे की जरूरत पड़ेगी या फिर आप अपने मोबाइल फोन से भी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और आप उसे अपने यूट्यूब चैनल या फिर डिफरेंट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं और जैसे-जैसे आपका चैनल ग्रो करेगा तो लोग आपसे आप के बनाए हुए क्राफ्ट की चीजें खरीदने की मांग करेंगे और आप यूट्यूब चैनल के साथ-साथ अपने क्राफ्ट की चीजें बनाकर उन्हें बेच भी सकते हैं और वहां से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
8) Motivation
आजकल की इस भागदौड़ वाली जिंदगी में अक्सर आज के युवाओं का मोटिवेशन उनके काम के प्रति बहुत जल्दी गिर जाता है और कभी कभी तो कुछ लोग अपने आप को बिल्कुल अकेला महसूस करते हैं तो ऐसे में अगर आपको शौक है लोगों की मदद करने का और आपको लगता है कि आपकी बातें किसी का दिन बना सकते हैं या फिर आप एक कोशिश ही करना चाहते हैं तो आपको मोटिवेशन से रिलेटेड चैनल बनाना चाहिए जहां पर आप महान इंसानों द्वारा दिए गए पर वचनों को बता सकते हैं और वह कहानियां दुनिया के सामने ला सकते हैं जो एक बार बिल्कुल टूट कर बिखर चुके थे और फिर उन्होंने अपने बलबूते एक बड़ा मुकाम हासिल किया। दोस्तों मोटिवेशन एक ऐसा टॉपिक है जिसकी जरूरत आज नहीं तो कल किसी ना किसी को पड़ ही जाती है और ऐसे में आप लोगों की मदद करने के साथ-साथ अपने एक छोटे से चैनल की शुरुआत कर सकते हैं।
9) Educational Videos
दोस्तों लॉकडाउन के दौरान online education ने अपना अलग ही मुकाम हासिल किया और ऐसे में जिन लोगों को यह बात समझ आ गई थी कि आगे एजुकेशन भी ऑनलाइन होने वाली है उन लोगों ने लॉकडाउन के दौरान अपना यूट्यूब चैनल बनाकर काफी ज्यादा प्रसिद्धि हासिल किया। दोस्तों ऑनलाइन एजुकेशन अभी बिल्कुल नया नया सा है तो आप भी इसे एक मौका बनाते हुए अपना खुद का यूट्यूब चैनल बना सकते हैं जहां पर आप लोगों को पढ़ा सकते हैं। दोस्तों एजुकेशनल यूट्यूब चैनल बनाना बहुत आसान है इसके लिए आपको एक छोटा सा कैमरे की जरूरत पड़ेगी या फिर आप पर कैमरा स्टैंड लेकर आ सकते हैं और उस पर अपना फोन का कैमरा लगाकर भी अपनी वीडियोस को सूट कर सकते हैं और इसी तरह आप अगर करेंगे तो कुछ ही समय में आप एक प्रसिद्ध शिक्षक बन जाएंगे यूट्यूब पर।
10) Screen Recording and Tutorials
दोस्तों अगर आपको tech से जुड़ी काफी अच्छी जानकारी है तो ऐसे में आप लोगों को कंप्यूटर या फिर मोबाइल फोन से जुड़ी कई चीजें बता सकते हैं वीडियो रिकॉर्ड करके। आपने कई सारे tech के चैनल यूट्यूब पर भी देखे होंगे और tech का चैनल बनाना बहुत आसान है इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में एक बढ़िया सा स्क्रीन रिकॉर्डिंग एप्लीकेशन डाउनलोड करना है और थोड़ा सा एडिटिंग के लिए एक बढ़िया सा एडिटिंग सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना है और बस आपका काम हो गया आपको अब वीडियो को रिकॉर्ड करके उनको थोड़ा सा एडिट करके अपने चैनल पर डाल देना है ऐसे में कई लोगों की मदद होगी जो कंप्यूटर या फोन के बारे में ज्यादा नहीं जानते। दोस्तों अगर आपको नहीं पता कि बेस्ट स्क्रीन रिकॉर्डिंग एप्लीकेशन कौन सी है और बेस्ट एडिटिंग सॉफ्टवेयर कौन से हैं तो आप हमें हमारे कमेंट सेक्शन में बता दीजिए और हम अपनी आने वाली ब्लॉक पोस्ट में आपको इनके बारे में भी जरूर बताएंगे।
11) Pet Videos
दोस्तों हमारे इस ब्लॉग पोस्ट का आखरी टॉपिक है Pet Related Channel. दोस्तों Per Channel चैनल मुझे भी खुद बहुत पसंद है और आने वाले दिनों में जब मैं भी एक छोटा सा पप्पी खरीद लूंगा तो मैं भी एक Pet चैनल जरूर खोलूंगा और इसके बारे में आपको भी बताऊंगा। दोस्तों Pet रिलेटेड चैनल बनाना बहुत ज्यादा आसान है इसके लिए आपके पास अगर कोई छोटा पप्पी या फिर बिल्ली तोता या कुछ भी जानवर आपके घर में मौजूद है तो आपको उसकी प्यारी प्यारी हरकतों को रिकॉर्ड करके और थोड़ा सा एडिट करके यूट्यूब पर डाल देना है और उसके बैकग्राउंड में आप कुछ अच्छा सा म्यूजिक भी डाल सकते हैं। दोस्तों यकीन मानिए Pet चैनल काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और आपका Pet आपको आने वाले दिनों में कुछ इनकम भी दे सकता है।
दोस्तों तो यह थे बिना चेहरा दिखाए बस यूट्यूब चैनल आईडिया 2021 जो कि आप आने वाले दिनों में खोल सकते है। दोस्तों अगर आपकी नजर में भी कोई और भी चैनल आईडिया से जहां पर बिना चेहरा दिखाए काम चल जाएगा तो आप हमें हमारे कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं ताकि लोगों की भी मदद हो सके।
दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं कि बेस्ट कैमरा या माय कौन सा है यूट्यूब वीडियोस बनाने के लिए तो मैं कुछ के लिंक नीचे दे दूंगा आप वहां से जाकर खरीद सकते हैं और अपना यूट्यूब चैनल स्टार्ट कर सकते हैं वरना मैं आने वाले दिनों में आपको बेस्ट कैमरा और कैमरा स्टैंड और माइक के बारे में भी बताऊंगा जो आप एक बजट रेंज में खरीद सकते हैं।
दोस्तों
The Hindi Vision की आज की इस पोस्ट में बस इतना ही उम्मीद करता हूं कि आपको यह ब्लॉक बहुत पसंद आई होगी अगर आपको ब्लॉक कुछ पसंद आई तो आप अपने सभी परिजनों और दोस्तों के साथ साझा कीजिएगा ताकि अगर वह भी अपना कोई यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हैं तो उनके पास आइडिया की कमी ना हो। अगर आपको
The Hindi Vision के इस ब्लॉग पोस्ट में कुछ पसंद आए या फिर कोई शिकायत है तो आप हमें हमारे कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं या फिर आप हमें हमारे
इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी मैसेज कर सकते नहीं तो मिलते हैं बहुत जल्द एक नए और कमाल के ब्लॉक पोस्ट के साथ तब तक के लिए घर पर रहिए और सुरक्षित रहिए।
My Gears :-
0 Comments
Please Do Not Leave Any Spam Link Or Foul Comment.